महाराष्ट्र के औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद छावनी ट्राफिक पुलिस ने पुलिस कर्मचारियों से 100 रुपये के चालान काटे हैं. इनमें से कुछ बिना हेल्मेट बाइक चलने वाले भी शमिल थे.
इसके अलावा हेल्मेट नहीं पहनने वाले, लाइसेंस और गाड़ी के कागज साथ में नहीं रखने वालों पर भी कर्रवाई की गई. चालान से जमा हुए लाखों रुपये पुलिस खाते में जमा होते हैं. इसी तरह अब तक की कर्रवाई में औरंगाबाद में ट्राफिक पुलिस एक लाख लोगों के चालान काट चुकी है.
आधे दिन में तकरीबन पचास पुलिस कर्मियों से 100-100 रूपये जुर्माना वसूला गया यानि पुलिस वालों ने पांच हजार रुपये बतौर जुर्माना दिया है. इस अभियान से पुलिस का मकसद ये है कि आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें.