मुंबई के साउथ पोर्ट इलाके में रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी की 23 वर्षीय महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना शनिवार रात 11:30 बजे मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के ग्रीन गेट पर हुई, जब महिला को जहाज तक छोड़ने जा रहे 32 वर्षीय ड्राइवर अनिल शरणप्पा कांबले ने अश्लील हरकत की. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़िता न्यूजीलैंड के एक जहाज पर काम कर रही है, जो इंदिरा डॉक में खड़ा है. शनिवार को जब वह किराए के वाहन से जहाज पर लौट रही थी, तो आरोपी ने उसे अपनी ओर खींचा और हाथ मिलाने के बहाने उसे गलत तरीके से छुआ. उसने जहाज पर अपने सहकर्मियों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
यह भी पढ़ें: मुंबई की सड़कों पर सियासी संग्राम! एकनाथ शिंदे-आदित्य ठाकरे आमने-सामने, BJP विधायकों ने BMC अधिकारियों पर उठाए सवाल
फिर मामला येलो गेट पुलिस स्टेशन तक पहुंचा. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए रविवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कांदिवली निवासी अनिल शरणप्पा कांबले को येलो गेट पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अनिल कांबले पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत महिला पर हमला और उसकी गरिमा भंग करने का मामला दर्ज किया गया है. सोमवार को आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, बोले- कानून का पालन करूंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा!