scorecardresearch
 

ऑटो चालक ने हेडफोन छीनकर फेंका और फिर लड़की को जबरन ऑटो में खींचा, एसिड अटैक की दी धमकी

महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे में एक ऑटो चालक ने जबरन एक युवती को अपनी ऑटो में खींच लिया और रिलेशनशिप में नहीं रहने पर एसिड अटैक की धमकी दी. आरोपी ने इस दौरान युवती को दूसरे लोगों से भी संबंध रखने से रोका और कहा कि ऐसा करने पर वो उसके चेहरे पर एसिड से हमला कर देगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है (फोटो - MetaAI)
यह सांकेतिक तस्वीर है (फोटो - MetaAI)

महाराष्ट्र के ठाणे में 17 साल की लड़की को अगवा करने और एसिड फेंकने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो चालक लड़की पर रिलेशनशिप को जारी रखने का दबाव बना रहा था और ऐसा नहीं करने पर उसके चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दी थी.  

Advertisement

एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने ठाणे जिले के 28 साल के ऑटोरिक्शा चालक के खिलाफ लड़की का अपहरण करने और अन्य लोगों के साथ संबंध रखने पर एसिड हमले की धमकी देने के आरोप में ये केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की और आरोपी पहले से परिचित थे.

घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे कल्याण-शील रोड पर विक्को नाका के पास हुई जब ऑटोरिक्शा चालक नितेश गायकवाड़ ने लड़की को जबरन अपने रिक्शा में खींच लिया, उसके हेडफोन छीन लिए और उन्हें दूर फेंक दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की को ऑटो में लेकर भागने से पहले आरोपी ने रिक्शे की रॉड पर उसका सिर पटक दिया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक थोड़ी दूरी तय करने के बाद, गायकवाड़ ने एक पेड़ के नीचे रिक्शा रोका और लड़की की गर्दन और हाथ पकड़कर उस पर दूसरे लोगों से संबंध रखने का आरोप लगाया.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, उसने लड़की को कहा कि वह उसके संपर्क में रहे और ऐसा नहीं करने पर एसिड फेंकने की धमकी दी. मानपाड़ा पुलिस स्टेशन ने अपहरण, हमले और धमकी से संबंधित विभिन्न धाराओं के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, हालांकि अभी तक उसे इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement