scorecardresearch
 

मुंबई में ऑटोरिक्शा की हड़ताल, जनजीवन प्रभावित

मुंबई में बुधवार को ऑटोरिक्शा की हड़ताल का जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है. शहर में लाखों यात्रियों, कामकाजी लोगों और छात्रों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में रेडियो टैक्सी बंद कराने और सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की मांग को लेकर ऑटोरिक्शा चालकों ने हड़ताल कर दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मुंबई में बुधवार को ऑटोरिक्शा की हड़ताल का जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है. शहर में लाखों यात्रियों, कामकाजी लोगों और छात्रों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में रेडियो टैक्सी बंद कराने और सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की मांग को लेकर ऑटोरिक्शा चालकों ने हड़ताल कर दी है.

Advertisement

मुंबईकरों ने किया दिक्कतों का सामना
इससे पहले मंगलवार को नितेश राणे की अगुवाई में टैक्सी चालकों के संघ ने हड़ताल कर दी थी , जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. मुंबई में बुधवार को ऑटोरिक्शा की हड़ताल के कारण लोगों को नजदीकी रेलवे स्टेशन की तरफ पैदल जाते और भीड़ भरी बेस्ट बसों का इंतजार करते देखा गया. वहीं, कुछ लोग दुपहिया और निजी वाहनों से भी दफ्तर जाते देखे गए. शहर के कई हिस्सों में बारिश और ऑटोरिक्शा की हड़ताल के कारण लोग हवाईअड्डे और रेलवे टर्मिनलों पर फंसे रहे.

'ये है जीविका का मुद्दा'
रेडियो टैक्सी और निजी टैक्सी सेवा बंद कराने की मांग को लेकर की गई हड़ताल में शिवसेना और टैक्सी चालकों का संघ शामिल नहीं है. मुंबई ऑटोरिक्शा संघ के प्रमुख शशांक राव ने कहा कि जनता की इस परेशानी के लिए सरकार जिम्मेदार है और अब यह ऑटोरिक्शा चालकों की जीविका का मुद्दा बन गया है.

Advertisement

'भुगतना पड़ रहा है खामियाजा'
राव ने संवाददाताओं से कहा,'निजी टैक्सी, पर्यटक वाहन और कॉल सेंटर की कार सवारी लाने-ले जाने का काम करते हैं, इससे हमारा काम और हमारी आय प्रभावित हो रही है. इसके अतिरिक्त ओला एवं उबर कार सेवाएं अपने अधिकारक्षेत्र से बाहर काम करती हैं और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है .' उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो वे भविष्य में अपना आंदोलन तेज करेंगे.हालांकि परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गौर कर रही है.

ऑटोरिक्शा चालकों की यह भी मांग है कि उनके लिए सामाजिक कल्याणकारी परियोजनाएं लाई जाएं और उन्हें 'लोक सेवक' का दर्जा दिया जाए. साथ ही लंबित सूची वाले चालकों को जल्द से जल्द रिक्शा परमिट जारी किया जाए.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement