scorecardresearch
 

कोई पानी में तैरकर तो कोई गर्म तवे पर बैठकर देता है आशीर्वाद, चर्चा में महाराष्ट्र के ये दो 'बाबा'

महाराष्ट्र के दो बाबाओं की चर्चा का बाजार गर्म है. एक बाबा पहले वायरल हुए थे जो गर्म तवे पर बैठे हुए नजर आए थे. अब हिंगोली जिले से बाबा हरिभाऊ राठोर वायरल हो रहे हैं, जो दावा करते हैं कि पिता से सीखी हुई विद्या के कारण वह पानी में बिना हार-पैर हिलाए तैर सकते हैं.

Advertisement
X
पानी में तैरते और गर्म तवे पर बैठे बाबा (video Grab).
पानी में तैरते और गर्म तवे पर बैठे बाबा (video Grab).

महाराष्ट्र के अमरावती के संत गुरुदास महाराज गर्म तवे पर बैठे हुए नजर आए थे. अब हिंगोली जिले के बाबा का वीडियो सामने आया है. बाबा बिना हाथ-पैर मारे कुएं में तैरते नजर आ रहे हैं. बाबा का कहना है कि यह एक विद्या है जो उन्होंने अपने पिता से सीखी है.

Advertisement

अब कई लोग इसे चमत्कार का नाम दे रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं. अमरावती वाले संत गुरुदास महाराज ने तो खुद माना था कि वह किसी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते, लेकिन जब दैवीय शक्ति उन पर आती है तो उन्हें खुद पता नहीं होता कि वह क्या कर रहे हैं. 

कुएं में तैरते बाबा हरिभाऊ राठोड

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के दुर्गसावंगी गांव के बाबा हरिभाऊ राठोड महाराज चर्चा में हैं. क्योंकि बाबा कुएं के पानी पर पीठ के बल तैरकर सुर्खियां बटौर रहे हैं. बाबा इस कला को राजविद्या मानते हैं. दावा करते है कि यह विद्या भगवान का जाप ओर ज्ञानेश्वरी परायण का पठन से ही प्राप्त होती है.

बाबा कहते हैं कि उन्होंने यह विद्या पिता परशुराम माउली सें सीखी. बाबा का दावा है कि यदि कोई 14 दिनों तक उपवास करता है, ब्राम्हचारी बना रहता है, भगवान का जाप और ज्ञानेश्वरी का पाठ सच्ची आस्था सें करता है तो वह भी पानी पर बिना हाथ पैर हिलाए तैर सकता है. बता दें कि बाबा गांव-गांव जाकर भागवत गीता पाठ और कीर्तन करते हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

 

बाबा फैला रहे अंधविश्वास: अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति अध्यक्ष

बाबा के इस दावे के बाद अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के जिलाध्यक्ष प्रकाश मगरे का कहना है कि बाबा इस तरह से लोगों में अंधविश्वास और अंधश्रद्धा को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने बाबा को चुनौती दी थी. उन्होंने बाबा की तरह ही पीठ के बल कुएं के तैरकर दिखाया. मगरे का कहना है कि यह केवल एक अभ्यास कला है. कई लोग इसे चमत्कार समझ रहे है. मगर, ऐसा कुछ भी नहीं हैं.

बाबा हरिभाऊ राठोड और संत गुरुदास महाराज.
बाबा हरिभाऊ राठोड और संत गुरुदास महाराज.

गर्म तबे पर बैठकर आशीर्वाद देते बाबा

अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी से संत गुरुदास महाराज का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में संत गुरुदास लोहे के तवे पर बैठकर लोगों को आशीर्वाद देते हुए नजर आए थे. बाबा के चारों तरफ उनके भक्त खड़े हए थे और बाबा जिस तवे पर बैठे हुए थे उसके नीचे आग जल रही थी.

मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं: संत गुरुदास महाराज

जब बाबा के वायरल वीडियो के संबंध में आजतक ने उसने बात की थी तो उन्होंने कहा था कि ''मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं हूं और न में अंधविश्वास पर भरोसा करता हूं. महाशिवरात्रि के दिन आश्रम में भंडारा था. उस वक्त में तवे पर बैठा था और नीचे लकड़ियां जल रही थीं. किसी भक्त ने वीडियो बनाया और वह वायरल हुआ.''

Advertisement

देखें वीडियो...

मैं कोई चमत्कारी बाबा

संत गुरुदास ने कहा था कि, ''यह कोई चमत्कार नहीं, मैं आश्रम में व्यसन मुक्ति का काम करता हूं. जब मेरे शरीर में कोई दैवीय शक्ति आ जाती तो मुझे भी पता नहीं चलता कि मैं क्या कर रहा हूं और कहां बैठा हूं. मैं भगवान गौतम बुद्ध, प्रभु श्री रामचंद्र, येशु क्राइस्ट, संत गाडगे, बाबा तुकडोजी महाराज को मानने वाला हूं. मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं हूं और न ही मुझे कोई बाबा कहे, महाराज कहे. मैं इसके लिए यह काम नहीं करता.''

 

Advertisement
Advertisement