महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक यूपी के बहराइच का रहने वाला धर्मराज राजेश कश्यप (19) है, जबकि दूसरा हरियाणा के कैथल का रहने वाला गुरमैल बलजीत सिंह (23) है. गुरमैल के माता-पिता की मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी दादी जिंदा है और उसका सौतेला छोटा भाई उनके साथ रहता है.
गुरमैल की दादी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि उसने 2019 में गांव के ही एक शख्स की बर्फ वाला सुआ मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि वो गुरमैल के छोटे सौतेले भाई प्रिंस के साथ अपने गांव में रहती हैं. वो 2019 में हत्या के मामले में जेल में बंद था, जो तीन-चार महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था. हालांकि उसकी जमानत किसने करवाई इसके बारे में किसी को कुछ भी मालूम नहीं है.
जमानत पर निकलने बाद आया था घर
दादी ने बताया कि जब गुरमैल जमानत पर बाहर आया तो घर आया था, वह कुछ मिनट के लिए उनके घर रुका था. तब वह किसी काम से बाहर गई हुई थीं. उन्होंने गुरमैल को देखा तक भी नहीं. इतनी देर में वह चला गया था. उसके बाद उनका गुरमैल के साथ कोई भी संपर्क नहीं हुआ और ना ही वह किसी भी त्योहार या अन्य पारिवारिक फंक्शन में घर आया.
11 साल पहले घर से बेदखल कर चुकी हैं दादी
गुरमैल अपने पिता का इकलौता बेटा था. उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां और गुरमैल अपने चाचा के चाचा के साथ रहते थे. उसके चाचा के पास एक लड़का और एक लड़की है. वह 2019 में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या के मामले में जेल गया था. गुरमेल की दादी ने बताया कि वह बचपन से ही लड़ाई झगड़ा करता था, इसीलिए उन्होंने 11 साल पहले ही उसे घर से बेदखल कर दिया था.
कैसी है तीनों आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री?
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश कर रही है. वो भी यूपी के बहराइच का ही रहने वाला है. जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी पुलिस से इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री के लिए कॉन्टैक्ट किया तो दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. धर्मराज राजेश कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा कस्बे के रहने वाले हैं. हालांकि हरियाणा के रहने वाले गुरमैल बलजीत के खिलाफ हत्या का एक मुकदमा पहले से दर्ज है.