scorecardresearch
 

मुंबई मकोका कोर्ट में बाबा सिद्दीकी की पत्नी की याचिका, न्याय प्रक्रिया में शामिल होने की मांग

दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की पत्नी शेहजीन जियाउद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई की विशेष मकोका कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है. पत्नी शेहजीन ने कहा है कि इस केस में उन्हें शामिल किया जाए, क्योंकि वह इस मामले में पीड़िता हैं. शेहजीन ने कहा कि उन्हें अपूरणीय क्षति हुई है.

Advertisement
X
दिवंग्त एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी
दिवंग्त एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी

महाराष्ट्र के मुंबई की विशेष मकोका (MCOCA) कोर्ट में दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की पत्नी शेहजीन जियाउद्दीन सिद्दीकी ने हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है. इस याचिका में उन्होंने कोर्ट से बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में शामिल होने का अनुरोध किया. पत्नी शेहजीन ने कहा है कि इस केस में उन्हें शामिल किया जाए, क्योंकि वह इस मामले में पीड़िता हैं.

Advertisement

कोर्ट की कार्रवाई

विशेष मकोका न्यायाधीश बी डी शेल्के ने 7 अप्रैल तक अभियुक्तों के वकीलों को जवाब देने को कहा है. याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या पूर्व नियोजित और सोची-समझी साजिश के तहत बेहद निर्मम तरीके से हत्या की गई.

याचिका में क्या कहा गया?

याचिका में कहा गया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह से अपूरणीय क्षति हुई है. हत्या के पीछे की साजिश को बाहर लाना जरूरी है, ताकि न्याय की प्रक्रिया सही ढंग से हो. बाबा की हत्या मुंबई के पॉश इलाके में की गई, जिससे पूरे शहर और देश में गुस्से की लहर दौड़ गई. बाबा सिद्दीकी की हत्या राष्ट्रीय क्षति के लिए नुकसान है. 

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के आरोपी का वीडियो वायरल? जांच में जुटी मुंबई पुलिस

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

अजित पवार गुट के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, मेन शूटर सहित इन आरोपियों ने वापस लिया अपना इकबालिया बयान

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल मामले में फरार चल रहा है, उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया. यह वही गैंग है जिसपर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने का आरोप लगा था. 

कौन थे बाबा सिद्दीकी?

बाबा सिद्दीकी तीन बार महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक रहे हैं. 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम से विधायक रहे हैं. वे महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भी रह चुके हैं. 2023 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement