ठाणे के बदलापुर में 2 नाबालिग बच्चियों से यौन उत्पीड़न मामले में एसआईटी की टीम ने अब स्कूल प्रशासन को भी आरोपी बनाया है. इससे पहले केवल अक्षय शिंदे को आरोपी बनाया गया था. अक्षय को फिलहाल 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. बदलापुर की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है.
घटना के बाद लोगों ने रेलवे स्टेशन का किया था घेराव
बदलापुर का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया था. जहां के आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई ठेकेदार के कर्मचारी अक्षय सिंह ने छेड़छाड़ की थी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं, लोगों ने रेलवे स्टेशन का भी घेराव कर दिया था.
यह भी पढ़ें: एक ने चार शादियां कीं, दूसरे ने दो... कोलकाता और बदलापुर के दरिंदो की फैमिली लाइफ रही असफल
गुस्साई भीड़ को जब हटाने पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया था. जिसके बाद पुलिस को उन्हें कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे. लोगों के विरोध के चलते सरकार ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक SIT गठित कर दी. एसआईटी की टीम मामले की जांच कर रही है.
स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर को कर दिया गया है निलंबित
मामले में स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले में पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में शितोले का ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं, प्रशासन ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है.
अक्षय शिंदे की हो चुकी हैं दो शादियां
मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे की दो शादियां हो चुकी हैं. उसकी पहली पत्नी ने गलत आदतों की वजह से उसे छोड़ दिया था. पहली पत्नी के छोड़ने के 4 महीने बाद ही आरोपी ने दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि, उसकी आदतों की वजह से उसकी दूसरी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया. वहीं, इस घटना से आरोपी का परिवार शर्मसार है. जिसके चलते परिवार घर छोड़कर चला गया है.