नागपुर में नेशनल कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर पहले जूता और फिर चप्पल फेंकी गई. इससे पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने दौरान हंगामा खड़ा कियाऔर 'कन्हैया कुमार मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए.
Protesters raise 'Kanhaiya Kumar Murdabad' slogans at his program in Nagpur pic.twitter.com/6fs3o1JFQY
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
Ruckus during #KanhaiyaKumar 's program in Nagpur (Maharashtra) pic.twitter.com/TIO5z0dBTp
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
सुबह कार्यक्रम स्थल की ओर जाते समय कन्हैया कुमार की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी. मामले में पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है.
Bajrang dal workers pelt stones at Kanhaiya Kumar's car as he arrived in Nagpur. Police detain five persons. pic.twitter.com/uZ60ath5f6
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
कन्हैया पर हमला करने वालों को बजरंग दल का बताया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है जब कन्हैया पर हमला किया गया हो.
बीते महीने जेएनयू में एक युवक ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था और गालियां दी थी. बाद में युवक ने माना कि उसने कन्हैया कुमार को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया था. इससे पहले कन्हैया कुमार पर हैदराबाद में जूता उछाला गया था. हालांकि जूता उछालने वाले शख्स को आस-पास खड़े लोगों ने पहले पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया था.