scorecardresearch
 

बाल ठाकरे की जयंती पर आज मुंबई में बड़ा समारोह, स्मारक का पहला फेज पूरा, शिंदे गुट का बड़े भूचाल का दावा

बाल ठाकरे की जयंती पर मुंबई का सियासी पारा हाई है. उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे, दोनों ही नेताओं की अगुवाई वाली पार्टियों ने अलग-अलग बड़े समारोह आयोजित किए हैं. शिंदे गुट ने बाल ठाकरे की जयंती पर महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक भूचाल का दावा किया है.

Advertisement
X
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे (फाइल फोटो)
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे (फाइल फोटो)

शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की आज जयंती है और इस मौके पर महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी है. गहमागहमी का केंद्र मुंबई ही है. वही मुंबई जिसकी एक पहचान शिवसेना के गढ़ की रही है. मराठी प्राइड की सियासत के अगुवा और हिंदू हृदय सम्राट बाल ठाकरे की जयंती पर दो फाड़ हो चुकी शिवसेना के दोनों धड़ों में उनकी विरासत पर अपना दावा मजबूत करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन का ऐलान किया है. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) अंधेरी में महासम्मेलन करेगी तो वहीं महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना बीकेसी में बड़ा समारोह आयोजित करेगी.

Advertisement

पीएम मोदी-गृह मंत्री शाह ने दी श्रद्धांजलि

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स पोस्ट में  लिखा है कि उन्हें जनकल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण याद किया जाता है. उन्होंने अपनी मान्यताओं से कभी समझौता नहीं किया और हमेशा भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में जुटे रहे.

यह भी पढ़ें: BMC चुनाव से पहले मुंबई में बढ़ी हचल, उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि बाल ठाकरे सनातन संस्कृति और राष्ट्र प्रथम की विचारधारा के प्रति आजीवन समर्पित रहे और देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा. विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करने वाले बाल ठाकरे की वैचारिक दृढ़ता सदैव प्रेरणा देती रहेगी. उन्होंने बाल ठाकरे को प्रखर राष्ट्रवादी बताते हुए जयंती पर नमन किया है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे ने भी बाल ठाकरे के साथ बचपन की तस्वीर पोस्ट करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement

स्मारक का पहला फेज पूरा

बाल ठाकरे की स्मृति में राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण का पहला चरण का काम पूरा हो चुका है. शिवाजी पार्क के पास समुद्र के करीब स्थित पुराने महापौर बंगले को स्मारक की शक्ल दी जा रही है. पहले चरण में इस बंगले के तहखाने में भूमिगत कक्ष का निर्माण कराया गया है. इस परिसर में दो सौ से अधिक पेड़ हैं. हरे-भरे इस परिसर से बाल ठाकरे को विशेष जुड़ाव था. इस हेरिटेज बिल्डिंग में स्मारक निर्माण का कार्य 23 जनवरी 2026 के पहले पूरा कर लिए जाने का दावा शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया है.

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी ने उनके जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया', अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला

शिंदे गुट का बड़े भूचाल का दावा

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों के बीच शिवसेना (शिंदे) की ओर से बड़े भूचाल का दावा भी किया गया है. शिवसेना (शिंदे) के नेता राहुल शेवाले ने दावा किया था कि शिवसेना (यूबीटी) के 15 विधायक और कई सांसदों के साथ ही कांग्रेस के 10 विधायक हमारे संपर्क में हैं. इनमें से कई ने बाल ठाकरे की जयंती पर पार्टी में शामिल होने का निवेदन किया है. शेवाले ने दावा किया था कि बाल ठाकरे की जयंती पर महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement