शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की रविवार को 7वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में हजारों शिवसैनिक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना का सीएम बनने की सुगबुगाहट के बीच शिवसैनिक काफी जोश में हैं. इस बार कांग्रेस और एनसीपी के नेता भी बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने शिवाजी पार्क में बाला साहेब को श्रद्धांजलि दी. बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग भी आ रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग अजमेर शरीफ मजार से चादर लेकर आए हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ये चादर बाला साहेब की स्मृति स्थल पर चढ़ाई.
अजमेर से आई बाबा साहेब के लिए चादर (वीडियो ग्रैब)
पढ़ें: 20 साल पहले जब बाल ठाकरे से पूछा गया- NCP से करेंगे गठबंधन? जानें जवाब
बाला साहेब का सपना पूरा होगा- राऊत
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी बाला साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. संजय राउत ने कहा कि बाला साहेब ने देश को हिन्दुत्व का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बाला साहेब को दिया गया वचन जल्द ही पूरा होगा और इसके लिए शिवसैनिक कुछ भी करने को तैयार हैं और महाराष्ट्र में जल्द शिवसेना का सीएम बनेगा. एनसीपी के सीनियर नेता छगन भुजबल भी शिवाजी पार्क पहुंचे और बाला साहेब को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि बाला साहेब के साथ उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं.
Mumbai: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray and his wife Rashmi Thackeray pay tribute to #BalasahebThackeray on his death anniversary, today. #Maharashtra pic.twitter.com/rVlx64NEX5
— ANI (@ANI) November 17, 2019
25 साल तक रहा बाला साहेब का साथ
छगन भुजबल ने कहा कि वे 25 साल से बाला साहेब के साथ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे शिवसेना के कई संघर्षों में शामिल रहे हैं. छगन भुजबल ने कहा कि वे चाहते हैं कि दोनों दलों के बीच जो बातचीत हुई है उसे जल्द पूरा किया जाए और बाला साहेब को दिया गया वचन पूरा हो. सीएम पद पर उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों दल जल्द ही कामयाब होंगे.
Mumbai: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray pays tribute to #BalasahebThackeray on his death anniversary, today. #Maharashtra pic.twitter.com/8Pt8uQp27J
— ANI (@ANI) November 17, 2019
बाला साहेब की कमी खलती है-पंकजा
बीजेपी नेता पंकजा मुंडे भी बाला साहेब को अपनी श्रद्धांजलि पेश करने आईं. उन्होंने कहा कि वे सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं और शिवसैनिकों के साथ बाला साहेब को अपना सम्मान पेश करती हैं. पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्हें आज बाला साहेब के निर्देशों की कमी खलती है. कांग्रेस नेता भाई जगताप ने भी बाला साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.