महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को कहा कि शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की अंत्येष्टि के लिए दी गयी इजाजत 'सशर्त' थी.
चव्हाण ने कहा, 'शिवाजी पार्क में अंत्येष्टि के लिए दी गयी अनुमति सशर्त थी. महापौर और शिवसेना सांसद संजय राउत को वहां से अस्थायी स्मारक हटाने को जो नोटिस भेजा गया है, उसका मतलब है कि कार्रवाई चल रही है.' लेकिन जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि यदि शिवाजी पार्क से ठाकरे का अस्थायी स्मारक नहीं हटाया गया तो राज्य सरकार क्या करेगी, उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा,'आप मुझसे यहां इस प्रश्न के उत्तर की आशा न करें.'
अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रस्तावित प्रतिमा के बारे में उन्होंने कहा कि पर्यावरण से इस बात के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया चल रही है. चव्हाण ने शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे के स्मारक बनाने की शिवसेना की मांग के बारे में पहले कहा था कि राज्य सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी जो कानून के खिलाफ हो. उन्होंने कहा था कि शिवाजी पार्क, जिसे शांत क्षेत्र घोषित किया गया है, से संबंधित मामला उच्च न्यायालय में लंबित है.
उन्होंने कहा था कि सरकार का मत है कि यह मनोरंजन ग्राउंड है जबकि अदालत कहती है कि यह खेल का मैदान है जहां कोई भी निर्माण संभव नहीं होगा.