scorecardresearch
 

Maharashtra: बर्थ को लेकर हुआ विवाद, TTE ने लोको पायलट को चैन से जमकर पीटा, Video Viral

बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर टीटीई और लोको पायलट के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बर्थ को लेकर हुई कहासुनी के बाद टीटीई ने लोको पायलट को सूटकेस की चैन से बुरी तरह पीटा. घटना का वीडियो सामने आया है, लोको पायलट संगठन ने टीटीई पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
TTE ने लोको पायलट को जमकर पीटा
TTE ने लोको पायलट को जमकर पीटा

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मौजूद बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर टीटीई (TTE) और लोको पायलट के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई ने लोको पायलट पर सूटकेस की चैन से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें टीटीई लोको पायलट को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहा है. इस हमले में लोको पायलट घायल हो गया.

Advertisement

यह घटना बीती रात करीब 12 बजे बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर हुई. नवजीवन एक्सप्रेस के आने के दौरान बर्थ को लेकर टीटीई और लोको पायलट के बीच बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई.

बर्थ को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक लोको पायलट अंकित बैरागी को अतिरिक्त सेवा के लिए ट्रेन नंबर 12656 नवजीवन एक्सप्रेस से बडनेरा जाना था. उन्होंने अधिकृत पास लेकर ट्रेन के 3AC कोच के टीटीई इंद्रजीत मीणा से सीट देने की मांग की. लेकिन टीटीई ने सीट उपलब्ध न होने की बात कही. जब लोको पायलट ने इसे लिखित में देने को कहा तो टीटीई भड़क गया और दोनों में कहासुनी शुरू हो गई.

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि टीटीई इंद्रजीत मीणा ने अपना आपा खो दिया और अपने सूटकेस की चैन निकालकर लोको पायलट पर हमला कर दिया. लोको पायलट ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन टीटीई लगातार उन पर वार करता रहा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

Advertisement

घटना के बाद टीटीई ट्रेन में सवार होकर चला गया. घायल लोको पायलट का कहना है कि उसने सिर्फ अपनी सीट की पुष्टि चाही थी, लेकिन टीटीई ने मुझ पर हमला कर दिया.

लोको पायलट संगठन में गुस्सा, कार्रवाई की मांग

घटना के बाद लोको पायलट संगठन में गुस्से का माहौल है. संगठन ने टीटीई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस मामले में जीआरपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, हालांकि अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं झोनल असिस्टेंट सेक्रेटरी, AILRSA आनंद कुमार यादव ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है, टीटीई के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement