मुंबई के बांद्रा में शर्ली राजन मार्ग पर पर एक इमारत गिर गई. हालांकि यह इमारत खाली थी. लेकिन इमारत का हिस्सा दूसरे मकानों पर गिर गया. जानकारी के मुताबिक इमारत के मलबे में एक व्यक्ति अभी फंसा हुआ है. जिसको निकालने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है और मलबे को हटाने में जुटी हुई है.
फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि जब यह इमारत गिरी तो अंदर कोई मौजूद नहीं था. हालांकि, उसका मलबा आस-पास की इमारतों पर गिरा है.
पालघर के केमिकल फैक्ट्री में हादसा
महाराष्ट्र के पालघर में बोईसर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र की नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. विस्फोट इतना जोरदार था कि 10 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई.
हादसे के तुरंत बाद घटना के बारे में पालघर के कलेक्टर कैलास शिंदे ने बताया कि नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
पश्चिम बंगालः शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में हंगामा, तोड़फोड़
नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में हादसे के बाद एक शख्स का शव बरामद कर लिया गया है. थोड़ी देर तलाशने के बाद दूसरा शव भी बरामद कर लिया गया. मिसिंग मजदूर की लाश मिली. हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. आग पर भी नियंत्रण पाया जा चुका है.