महाराष्ट्र एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से इरशाद शहाबुद्दीन शेख नामक एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi national) को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी भारतीय पासपोर्ट (Fake Indian Passport) पर विदेश की यात्रा की थी. शेख शारजाह गया था और जब वापस दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
एटीएस के अधिकारियों ने इरशाद शेख को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे आठ अक्टूबर तक एटीएस की कस्टडी में भेज दिया गया है. एटीएस ने बताया कि शख्स बांग्लादेश के नोआखाली जिले का रहने वाला है और उन्हें पता चला कि उसने फर्जी पासपोर्ट की बदौलत यात्रा की है.
एटीएस को बीते दिन मालूम चला कि युवक शारजाह से दिल्ली की यात्रा कर रहा है. इसके बाद तुरंत एटीएस टीम मुंबई से नई दिल्ली पहुंची और इरशाद को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली से इरशाद को मुंबई ले जाया गया, जहां से उसे कोर्ट ने हिरासत में भेज दिया.
Maharashtra ATS (Anti Terrorism Squad) says it has arrested a Bangladeshi national from Delhi airport who travelled abroad on a fake Indian passport. He was nabbed when he arrived from Sharjah. He has been remanded to ATS custody till Oct 8 by a court pic.twitter.com/qHjrwvPmrx
— ANI (@ANI) October 2, 2021
हाल ही में महाराष्ट्र एटीएस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. 18 और 19 सितंबर को एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों- जाकिर हुसैन शेख और रिजवान मोमिन को सबसे पहले गिरफ्तार किया, जिन्हें चार अक्टूबर तक के लिए हिरासत में भेजा गया. इसके बाद बीते दिन मुंबई से एक तीसरे आतंकी संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. संदिग्ध इरफान शेख को कोर्ट में पेश किया गया. इन सभी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक कथित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद तीनों को अरेस्ट किया गया.