पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 10 महिलाओं समेत 18 बांग्लादेशी नागरिकों को देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने एक और दो मार्च की दरमियानी रात को आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
एजेंसी के मुताबिक रबाले थाने के अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक नवी मुंबई के घनसोली इलाके में एक इमारत में एक की शादी की सालगिरह मनाने के लिए इकट्ठा होंगे. इस पर कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने रात में परिसर में छापा मारा.
रबाले थाने के अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान 10 महिलाओं और 8 पुरुषों को पकड़ा गया, क्योंकि वे वीजा और पासपोर्ट जैसे वैध दस्तावेजों के बिना पिछले लगभग एक साल से इलाके में रह रहे थे.
पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया गया था और जांच जारी है.
इससे पहले दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में भारत-बांग्लादेश सीमा से 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. 9 फरवरी को सीमा चौकी फरजीपारा, 141 बटालियन, सेक्टर बेरहामपुर के बीएसएफ जवानों ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, वे जांच के दौरान अपनी पहचान साबित करने में विफल रहे.
ये भी देखें