scorecardresearch
 

बांग्लादेशी यूजर के फेसबुक अकाउंट से दंगे भड़काने की धमकी, नागपुर साइबर सेल की जांच में बड़ा खुलासा

नागपुर पुलिस की साइबर सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर में दंगे भड़काने के क्रम में एक बांग्लादेशी फेसबुक अकाउंट की पहचान की गई है, जिसमें बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की धमकी दी थी. बांग्लादेशी यूजर द्वारा किए गए पोस्ट में भविष्य में और बड़े दंगे होने की चेतावनी देते हुए लिखा, 'सोमवार के दंगे तो सिर्फ एक छोटी घटना थी. भविष्य में और बड़े दंगे होंगे.'

Advertisement
X
नागपुर में भड़की थी हिंसा. (फाइल फोटो)
नागपुर में भड़की थी हिंसा. (फाइल फोटो)

नागपुर हिंसा की जांच कर रही पुलिस की साइबर सेल को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है. नागपुर पुलिस की साइबर सेल ने बांग्लादेश से संचालित एक सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की है, जिसने नागपुर में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की धमकी दी.

Advertisement

नागपुर पुलिस की साइबर सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर में दंगे भड़काने के क्रम में एक बांग्लादेशी फेसबुक अकाउंट की पहचान की गई है, जिसमें बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की धमकी दी थी.

बांग्लादेशी यूजर द्वारा किए गए पोस्ट में भविष्य में और बड़े दंगे होने की चेतावनी देते हुए लिखा, 'सोमवार के दंगे तो सिर्फ एक छोटी घटना थी. भविष्य में और बड़े दंगे होंगे.'

साइबर सेल ने फेसबुक से किया संपर्क

पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि ये अकाउंट संचालित करने वाला व्यक्ति बांग्लादेश का निवासी है और उसने ये संदेश बांग्लादेश से ही पोस्ट किया था. साइबर सेल ने फेसबुक से संपर्क कर उस अकाउंट को ब्लॉक करने का अपील की है.

यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा मामले में पुलिस का दावा, प्रदर्शन में जली चादर में नहीं था धार्मिक पाठ, भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्रवाई

Advertisement

झूठी अफवाह फैलाने वाले 97 पोस्ट की पहचान

पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर अब तक 97 ऐसे पोस्ट की पहचान की गई है जो झूठी जानकारी अफवाह या जानकारी फैला रहे थे.

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया का उपयोग न केवल नफरत फैलाने के लिए किया जा रहा है, बल्कि इसके जरिये अफवाहें भी फैलाई जा रही है. पिछले दो दिनों में कई पोस्ट्स में दावा किया गया कि दंगों में घायल हुए दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई है. हालांकि, ये जानकारी पूरी तरह से गलत है.

यह भी पढ़ें: 'नागपुर हिंसा के दो दिन बाद महाराष्ट्र सरकार ने विधायकों को दी डिनर पार्टी', कांग्रेस ने साधा निशाना

50 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी असत्यापित जानकारी पर विश्वास न करें और अफवाहों को फैलाने से बचें. नागपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी फहीम खान भी शामिल है.

खुल्दाबाद में बढ़ाई सुरक्षा

वहीं, महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. औरंगजेब के मकबरे के चारों ओर अस्थायी दीवार खड़ी की गई है. खुल्दाबाद की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर पहले से ही बैरिकेड्स लगाए गए थे. अब मकबरे में एंट्री के लिए आधार कार्ड दिखाना और मोबाइल फोन को बाहर रखना जरूरी था.

Live TV

Advertisement
Advertisement