महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अरेस्ट किया है. ये महिलाएं अवैध रूप से यहां रह रही थीं. पुलिस का कहना है कि महिलाओं को मंगलवार को वर्तक नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस मामले की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की थी.
एजेंसी के अनुसार, वर्तक नगर पुलिस का कहना है कि पुलिस ने सूचना के बाद जब छापा मारा तो एक कमरे में तीन महिलाएं मिलीं, जो यहां अवैध रूप से रह रही थीं. इन महिलाओं के पास भारत में एंट्री के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था. इन महिलाओं की उम्र 22 से 45 वर्ष के बीच है. ये यहां होटलों में वेटर के रूप में काम कर रही थीं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर पकड़े गए बांग्लादेशी, होटलों से हिरासत में लिए गए 11 लोगों को किया गया डिपोर्ट
पुलिस का कहना है कि तीनों महिलाएं बांग्लादेश की नागरिक हैं. इन महिलाओं के पास भारत में एंट्री और ठाणे में रहने को लेकर किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं मिले. पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस का यह भी कहना है कि महिलाएं ठाणे में अवैध रूप से रहकर काम कर रही थीं. पुलिस अब इस मामले में और जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन महिलाओं को भारत में अवैध रूप से रहने और काम करने में किसने मदद की.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें ठाणे पुलिस स्टेशन में रखा गया. अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में जांच जारी है. यह भी जांच की जा रही है कि ये महिलाएं किस तरीके से भारत में घुसने में सफल हुईं और उनकी अवैध एंट्री में कौन शामिल है.