महाराष्ट्र में गोमांस पर पाबंदी का असर पड़ोसी राज्य गोवा में दिख रहा है. गोमांस की सप्लाई में कमी आने के चलते गोवा में तीन दिन से दुकानें बंद पड़ी हैं.
गोवा मांस विक्रेता एसोसिएशन के प्रवक्ता का कहना है, मांस की कम सप्लाई और पशु अधिकार कार्यकताओं की प्रताड़ना की वजह से दुकानें बंद पड़ी हैं. गोमांस की कमी तब हुई है, जब गोवा में 26 फीसदी आबादी वाले ईसाइयों के पवित्र दिन चल रहे हैं और इन दिनों में वे लाल मांस खाने से बचते हैं.
गोवा में कर्नाटक और महाराष्ट्र से गैर कानूनी तरीके से गोमांस लाया जाता है. पिछले महीने अमरूत सिंह नाम के एक पशु अधिकार कार्यकर्ता को जबरदस्त तरीके से प्रताडि़त किया गया था और इसका आरोप कर्नाटक के एक मीट कारोबारी पर लगा था. अमरूत कर्नाटक और महाराष्ट्र से गैर कानूनी तरीके से हो रही मांस की सप्लाई पर नजर रख रहे थे.
- इनपुट IANS