महाराष्ट्र के लातूर में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 36 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 6 और 7 फरवरी की रात लातूर के रिंग रोड पर बाबलगांव नाका और बसवेश्वर चौक के पास एक होटल के नजदीक एक व्यक्ति का शव मिला था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका हुई, जांच में मृतक की पहचान नजीर पाशा सैयद (बीड जिले के निवासी) के रूप में हुई.
पुलिस ने तकनीकी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर 9 फरवरी को आरोपी सतीश भीमराव वाघमारे (36) को गिरफ्तार किया. वाघमारे बीड जिले का निवासी है, लेकिन लातूर में रह रहा था. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसकी नजीर पाशा से पुरानी दुश्मनी थी और वह लंबे समय से बदला लेने का मौका तलाश रहा था.
हत्या की रात, वाघमारे ने मौका देखकर नजीर पाशा के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद वह फरार हो गया, लेकिन पुलिस की जांच में पकड़ा गया.
आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या की वजह निजी दुश्मनी थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी था.