महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फूटपाथ पर सो रहे एक भिखारी की हत्या से खलबली मच गई. घटना चंद्रपुर के गोल बाजार की है. रविवार सुबह खून से लथपथ भिखारी की लाश पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन कर महज 3 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के पीछे का कारण बेहद चौंकाने वाला है.
चंद्रपुर की एडिशनल एसपी रीना जनबंधु ने बताया कि भूषण उर्फ अजय शालिग्राम फुटपाथ पर सो रहे एक भिखारी के रुपये चोरी करने गया था. मगर, भिखारी के विरोध करने पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी के 13 मामले दर्ज हैं. वो नशे का आदी है और इसके लिए ही अक्सर चोरी करता है.
एक दिन पहले ही जेल से बाहर आया था आरोपी
रीना जनबंधु ने बताया कि आरोपी एक दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. वो चंद्रपुर की मूल तहसील क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, मृतक मधुकर गांडेवार पिछले कुछ साल से परिवार से अलग गोलबाजार परिसर में रह रहा था. यहां के व्यवसायियों से जो भी काम मिलता था वो करके और भीख मांगकर जीविका चलाता था.
शराब की दुकान के पास से आरोपी गिरफ्तार
उसकी हत्या की सूचना मिलने पर रीना जनबंधु के साथ ही चंद्रपुर सिटी पुलिस और स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आरोपी का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तीन घंटे के भीतर अपराध शाखा की टीम ने आंचलेश्वर गेट इलाके में एक शराब की दुकान के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया.