scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में फुटपाथ पर सो रहे भिखारी की हत्या, चोर ने चाकू से रेता गला

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक भिखारी की हत्या कर दी गई. खून से लथपथ उसकी लाश पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर महज 3 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी भिखारी के रुपये चोरी करने गया था.

Advertisement
X
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फूटपाथ पर सो रहे एक भिखारी की हत्या से खलबली मच गई. घटना चंद्रपुर के गोल बाजार की है. रविवार सुबह खून से लथपथ भिखारी की लाश पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन कर महज 3 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के पीछे का कारण बेहद चौंकाने वाला है.

Advertisement

चंद्रपुर की एडिशनल एसपी रीना जनबंधु ने बताया कि भूषण उर्फ अजय शालिग्राम फुटपाथ पर सो रहे एक भिखारी के रुपये चोरी करने गया था. मगर, भिखारी के विरोध करने पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी के 13 मामले दर्ज हैं. वो नशे का आदी है और इसके लिए ही अक्सर चोरी करता है.

एक दिन पहले ही जेल से बाहर आया था आरोपी

रीना जनबंधु ने बताया कि आरोपी एक दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. वो चंद्रपुर की मूल तहसील क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, मृतक मधुकर गांडेवार पिछले कुछ साल से परिवार से अलग गोलबाजार परिसर में रह रहा था. यहां के व्यवसायियों से जो भी काम मिलता था वो करके और भीख मांगकर जीविका चलाता था. 

शराब की दुकान के पास से आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

उसकी हत्या की सूचना मिलने पर रीना जनबंधु के साथ ही चंद्रपुर सिटी पुलिस और स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आरोपी का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तीन घंटे के भीतर अपराध शाखा की टीम ने आंचलेश्वर गेट इलाके में एक शराब की दुकान के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया.

 

Advertisement
Advertisement