नई दिल्ली-आगरा-अहमदाबाद के बाद आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ मुंबई दौरे पर हैं. यहां उन्होंने ब्रेकफास्ट पर उद्योगपतियों से मुलाकात की. जिसके बाद अब वह चाबाड हाउस में पहुंचे हैं. नेतन्याहू ने यहां मुंबई हमले में अपने परिवार को खोने वाले मोशे होल्ट्सबर्ग से मुलाकात की. देर शाम को वे बॉलीवुड हस्तियों के साथ मुलाकात करेंगे.
#Mumbai: Israel PM Benjamin Netanyahu meets 26/11 survivor Moshe Holtzberg at Nariman House. pic.twitter.com/HbpIwPNIzy
— ANI (@ANI) January 18, 2018
#Mumbai: Israel PM Benjamin Netanyahu meets 26/11 survivor Moshe Holtzberg at Nariman House. pic.twitter.com/PRjj2NZZlF
— ANI (@ANI) January 18, 2018
इससे पहले सुबह नेतन्याहू ने सुबह उद्योगपतियों से मुलाकात की. इस बैठक में भारत-इजरायल सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा आनंद महिंद्रा, चंद्रा कोचर, उदय कोटाक, बाबा कल्याणी, राहुल और शेखर बजाज जैसी हस्तियां भी शामिल हुई. इजरायली पीएम मुंबई से ही वापस इजरायल रवाना होंगे.
Israel PM Benjamin Netanyahu meets Indian CEO's in Mumbai, says, future belongs to those who innovate. Our job is to encourage you to innovate. Partnership between India & Israel is doing wonders. I have a strong personal friendship with PM Modi. pic.twitter.com/85YWMpyGls
— ANI (@ANI) January 18, 2018
जहां पर वे मुंबई हमले में बचाए गए बच्चे मोशे के साथ एक मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मोशे के साथ सांद्रा सैमुअल भी मौजूद रहेंगी. पिछले साल अपनी इजरायली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने उस समय एक बच्चे मोशे से मुलाकात की थी और उसे भारत आने के न्योता दिया था.
जब सिर्फ दो साल का था मोशे
साल 2008 में मुंबई हमले में 2 साल (उस समय की उम्र) के मोशे होल्त्जबर्ग की जान बच गई थी जबकि उनके माता-पिता की इस हमले में मौत हो गई थी. आतंकी हमले में अपने माता-पिता को खोने वाला मोशे होलत्जबर्ग नौ साल बाद पहली बार इस हफ्ते शहर के नरीमन हाउस पहुंचेगा.
'शालोम' बॉलीवुड
इजरायली पीएम और उनकी पत्नी पहले भी कह चुके हैं कि वे बॉलीवुड के बड़े फैन हैं. आज शाम दोनों बॉलीवुड हस्तियों के साथ एक डिनर कार्यक्रम में शामिल होंगे. डिनर के जरिए नेतन्याहू बॉलीवुड हस्तियों को इजरायल आकर फिल्में शूटिंग करने के लिए बुलावा देंगे. इस डिनर में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं.
6 दिन की भारत यात्रा पर हैं नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री 6 दिन की भारत यात्रा पर हैं. बुधवार को वे गुजरात दौरे पर पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक दोनों नेताओं का रोड शो हुआ. इसके बाद धोलेरा में उद्यमियों के प्रोजेक्ट को दोनों नेताओं ने लॉन्च किया. इससे पहले दिल्ली में सोमवार को दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे. डिफेंस, कृषि, अंतरिक्ष विज्ञान समेत तमाम क्षेत्रों में दोनों देशों ने मिलकर काम करने पर सहमति जताई थी.