अगर आप मुंबई में हैं और बिना यात्रा करते हुए बिना तेज आवाज में गाने सुनने-बातें करने के आदी हैं तो ये आदत बदल डालिए. क्योंकि अगर आपने मुंबई की बसों में सफर करते हुए ऐसा किया तो लेने के देने पड़ जाएंगे. ऐसा करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये जानकारी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की ओर से दी गई है. BEST ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
सहयात्रियों की परेशानी को देखते हुए लिया गया फैसला
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने कहा है कि यात्रा करते समय तेज आवाज में बातचीत करना और बिना हेडफोन के मोबाइल उपकरणों पर ऑडियो/वीडियो देखना- सुनना, इनकी अनुमति बस में सफर करने के दौरान नहीं है. BEST के अनुसार ऐसा करना गलत है और इससे सहयात्रियों को परेशानी हो सकती है. यह निर्णय यात्रा कर रहे अन्य लोगों की परेशानी को देखते हुए सिटी सिविक ट्रांसपोर्ट बॉडी द्वारा लिया गया है.
इस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
BEST के अफसरों ने बताया कि कई यात्रियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया और 24 अप्रैल को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नए नियम के अनुसार BEST की बसों में यात्रा करने वाले सभी यात्री, मुंबई और पड़ोसी शहरों के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग करने वालों के लिए अपने मोबाइल उपकरणों पर तेज आवाज में गाने सुनने या वीडियो देखने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल करना जरूर करें. BEST के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि हमारी सभी बसें सार्वजनिक सेवा वाहन हैं. यहां किसी एक द्वारा अपने सहयात्रियों को परेशान करने पर बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 38/112 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
BEST की बसों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को इस नए नियम के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसमें निजी कंपनियों से किराए पर ली गई वेट-लीज्ड गाड़ियां भी शामिल हैं. मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्र थाणे, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर जैसे शहरों में बेस्ट की 3,400 बसें चलती है, जिसमें करीबन 30 लाख यात्री रोजाना यात्रा करते हैं.