मुंबई की जान कही जाने वाली BEST बसों पर प्रदेश के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि 2027 तक बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) की सभी बसें क्लीन एनर्जी पर चलेंगी, इनमें से ज्यादातर को इलेक्ट्रिक कर दिया जाएगा.
शीतकालीन सत्र में विधानसभा की सुनवाई के दौरान उदय सामंत ने ये बात कही.
उदय सामंत ने आगे बताया कि 3000 बसों को इलेक्ट्रिक बनाने का काम और 200 बसों को CNG के चलने वाली बनाने का काम पूरा किया जा चुका है. उद्धव गुट के MLC विलास पोटनिस और सुनील शिंदे के सवाल के जवाब में सामंत ने ये जानकारी साझा की.
आगे बताया गया 3 हजार बसों में से 900 डबल डेकर होंगी. वहीं सभी CNG बस सिंगल डेकर होंगी.
अपने संबोधन में सामंत बोले, 'BEST का प्लान है कि पूरी बस सर्विस को 2027 तक गैर-प्रदूषणकारी ईंधन से चलने वाली बना दिया जाए. इससे मुंबई में कार्बन फुटप्रिंट कम होंगे और यात्रियों को सहूलियत भी होगी. यह भी बताया गया कि 2018-19 में BEST बसों से सफर करने वालों की संख्या 33 लाख के पार रही, इन लोगों के अनुभव को और बेहतर करने के लिए आगे काम किया जा रहा है.