मंगलवार को मुंबई में भारत पेट्रोलियम प्लांट में आग लगने की घटना घटी. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर भेजीं. हालांकि, कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. भारत पेट्रोलियम के पीआरओ ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहां एक पाइप में मामूली आग लगी थी. इस आग को बुझा दिया गया है. यह कोई बड़ी घटना नहीं थी.
Bharat petroleum PRO (Public Relations Officer): It was a very minor fire in a pipe. I has been extinguished now. It was nothing significant. #Mumbai https://t.co/2GWU9NsnYx
— ANI (@ANI) January 14, 2020
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में घर के अंदर हुआ सिलेंडर ब्लास्ट
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक घर में एलपीजी सिलेंडर के ब्लास्ट होने से चार लोग झुलस गए. हालांकि, सभी घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट के कारण घायल होने वाले 4 लोगों में एक 14 साल की बच्ची भी शामिल है.
दिल्ली के लॉरेंस रोड पर जूता बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली के लॉरेंस रोड पर स्थित जूता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है. आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद 26 फायर टेंडर गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं. इस घटना में जानमाल के हानि की खबर अभी तक नहीं मिल पाई है.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग सुबह 9.30 बजे के आसपास लगी है. बता दें कि तीन दिन पहले ही दिल्ली के मायापुरी इलाके में जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. वहां पर भी दमकल की 23 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था.