scorecardresearch
 

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले का वो आरोपी जो कभी नहीं हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मार्च, 2018 में महाराष्ट्र विधानसभा में यह बयान दिया था कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में संभाजी भिडे के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. उनके इस बयान से काफी सियासी बवाल भी मचा था.

Advertisement
X
संभाजी भिडे.
संभाजी भिडे.

Advertisement

भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में वामपंथी विचारकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद यह सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि इस मामले के मुख्य आरोपी संभाजी भिडे के ख़िलाफ़ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.

मालूम हो कि 1 जनवरी, 2018 को भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के अगले दिन पिंपरी चिंचवड़ थाने में 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. इनमें मुख्य आरोपी संभाजी भिडे और मिलिंद एकबोटे थे.

हालांकि, उस वक्त माहौल तनाव पूर्ण होने के कारण गिरफ्तारियां नहीं हुई थी. लेकिन शिक़ायत दर्ज किए जाने के साढ़े तीन महीने बाद 14 मार्च को मिलिंद एकबोटे को गिरफ़्तार कर लिया गया था.

इस मामले में मोड़ तब आया जब अप्रैल में मिलिंद एकबोटे को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था. वहीं, संभाजी भिडे को इस मामले में अब तक गिरफ़्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

सीएम देवेंद्र फड़णवीस के बयान पर मचा था बवाल...  

याद हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मार्च, 2018 में महाराष्ट्र विधानसभा में यह बयान दिया था कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में संभाजी भिडे के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. उनके इस बयान से काफी सियासी बवाल भी मचा था. दलित एक्टविस्ट गौतम नवलखा, वरवरा राव, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वरनोन गोंजालवेस गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं. 

सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में पांच विचारकों की गिरफ्तारी पर 5 सितंबर तक रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा है कि पांचों विचारकों को उनके घर में नजरबंद रखा जाए. इस मामले में अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी.

विपक्ष ने बोला हमला...

वामपंथी विचारकों के घरों पर छापेमारी और गिरफ्तारी की वाम दलों और कांग्रेस ने निंदा की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में केवल एक एनजीओ के लिए जगह है, जिसका नाम आरएसएस है. बाकी सारे एनजीओ को ताला लगा दो. सारे एक्टिविस्टों को जेल में डाल दो और जो इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं उन्हें गोली मार दो. नए भारत में आपका स्वागत है.

Advertisement
Advertisement