scorecardresearch
 

भीमा कोरेगांव हिंसा से मेरा कोई संबंध नहीं, NIA कर रही परेशानः पार्थसारथी रॉय

एनआईए ने कोलकाता के प्रोफेसर पार्थसारथी रॉय को समन किया है. प्रोफेसर रॉय से 10 सितंबर को एनआईए के मुंबई कार्यालय में पेश होने को कहा गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रोफेसर रॉय को एनआईए ने भेजा है समन
  • 10 सितंबर को मुंबई दफ्तर में होना है पेश
  • प्रोफेसर रॉय बोले- एनआईए कर रही भयभीत

भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोलकाता के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (आईआईएसआर) के प्रोफेसर पार्थसारथी रॉय को समन किया है. प्रोफेसर रॉय से 10 सितंबर को एनआईए के मुंबई कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. अब प्रोफेसर रॉय ने एनआईए पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रोफेसर रॉय ने कहा है कि उनका भीमा कोरेगांव की हिंसा से कोई संबंध नहीं है. वे न तो कभी भीमा कोरेगांव गए ही हैं. उन्होंने साफ किया कि उनका इस हिंसा से कोई लेनादेना नहीं है. प्रोफेसर रॉय ने कहा कि उन्हें सीआरपीसी की धारा 160 के तहत बतौर गवाह समन जारी किया गया है, जबकि मुझे भी इस घटना के संबंध में जानकारी समाचार माध्यमों के जरिए मिली.

उन्होंने एनआईए पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह समन मुझे भयभीत करने की कोशिश है, जैसा देश के अन्य बुद्धिजीवियों के साथ किया जा रहा है. प्रोफेसर रॉय ने बताया कि वे बॉयोमेडिकल वैज्ञानिक हैं और उनका उत्पीड़न ऐसे समय में किया जा रहा है, जब वे कोरोना के खिलाफ जारी जंग में शामिल हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 1 जनवरी 2018 को पुणे के समीप भीमा कोरेगांव स्थित स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. एनआईए भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कई बुद्धिजीवियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब प्रोफेसर रॉय समेत 9 को समन जारी कर एनआईए के मुंबई दफ्तर में पेश होने को कहा गया है.

 

Advertisement
Advertisement