scorecardresearch
 

पुणे हिंसा: हिंदू संस्था के 2 लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने का केस दर्ज

डीजीपी गणेश शिंदे ने बताया कि भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुणे के पिंपरी पुलिस स्टेशन में 2 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिंदू संस्था हिंदू एकता अघाडी के मिलिंद एकबोते ओर शि‍वाजी प्रतिष्ठान के सांभाजी भिड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है.डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया कि भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुणे के पिंपरी पुलिस स्टेशन में 2 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिंदू संस्था हिंदू एकता अघाडी के मिलिंद एकबोते ओर शि‍वाजी प्रतिष्ठान के सांभाजी भिड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
पुणे हिंसा
पुणे हिंसा

Advertisement

भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा की वजह से पूरे महाराष्ट्र में तनाव फैल गया है. पुणे में 200 साल पुराने भीमा-कोरेगांव युद्ध की बरसी को लेकर जातीय संघर्ष छिड़ गया है. इस मामले में पुणे पिंपरी पुलिस स्टेशन में दो लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में केस दर्ज हो गया है.

डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया कि भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुणे के पिंपरी पुलिस स्टेशन में 2 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिंदू संस्था हिंदू एकता अघाडी के मिलिंद एकबोते ओर शि‍वाजी प्रतिष्ठान के सांभाजी भिड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुणे पुलिस ने मंगलवार को हिंसा की जांच के संबंध में दलित पार्टियों और मराठा दलों से बातचीत की. दलित संगठनों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की और कहा कि हिंसा के पीछे उनका हाथ है. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया.

Advertisement

आपको बता दें कि भीमा-कोरेगांव लड़ाई की सालगिरह पर हुई हिंसा से पूरे महाराष्ट्र में तनाव का माहौल है. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं इसके बावजूद भी पूरे राज्य में हालात नहीं सुधर रहे हैं. पुणे हिंसा की आग मुंबई तक पहुंच गई है. पुणे में हुई जातीय हिंसा का असर महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी देखा जा रहा है. मंगलवार को मुंबई के अलावा, हड़पसर व फुरसुंगी में सरकारी और प्राइवेट बसों पर पथराव किया गया. लगभग 134 महाराष्ट्र परिवहन की बसों को नुकसान पहुंचा है. हिंसा की वजह से औरंगाबाद और अहमदनगर के लिए बस सेवा निरस्त कर दी गई. मंगलवार शाम चार बजे के बाद पुणे से अहमदनगर के बीच सभी बस सेवाएं बहाल हो गईं. साथ ही प्रदर्शन की वजह से मुंबई का ईस्टर्न हाइवे भी कई घंटों तक जाम रहा.

वहीं हिंसा के बाद बहुजन महासंघ के नेता और डॉ बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आह्रवान किया. हिंसा पर प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि इस हिंसा के पीछे हिंदू संस्था के मिलिंद एकबोते ओर सांभाजी भिंडे का हाथ है. हम स्पॉट पर थे और हमें पता है कि इसके पीछे किसका हाथ है. हमने सरकार को नाम दे दिया है, अब उनका काम है कि कार्रवाई करें.

Advertisement
Advertisement