समलैंगिक रिश्तों के चलते एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. हत्या 9 महीने पहले हुई थी लेकिन मर्डर मिस्ट्री अब जाकर सुलझी है. मामला ठाणे के भिवांडी का है जहां हत्यारे ने खुद आकर अपने गुनाह कबूल किए और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
भिवांडी के शांतिनगर इलाके में 9 महीने पहले फैयाज इस्माइल कुरैशी (22) की गुमशुदगी की रिपोर्ट ठाणे पुलिस स्टेशन में लिखाई गई थी. लेकिन इन 9 महीनों में पुलिस फैयाज को ढूंढ़ नहीं पाई.
हत्यारा पहुंचा पुलिस स्टेशन
इस कांड के 9 महीने बाद सईद अहमद अब्दुल मजीद अंसारी नाम का शख्स ठाणे पुलिस स्टेशन जाता है और कहता है कि फैयाज का कत्ल उसने किया है. उसने पुलिस को बताया कि फैयाज के साथ उसके समलैंगिक संबंध थे. सईद को डर था कि उसके इस रिश्ते के बारे में परिवारवालों और दोस्तों को न पता चल जाए. इसीलिए उसने अपने एक अन्य दोस्त की मदद से 13 मई 2013 को फैयाज को साईनगर की पुरानी बिल्डिंग में बुलाया और वहीं उसकी गला दबाकर और स्क्रूड्राइवर से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी.
क्यों किया अपना गुनाह कबूल...
सईद ने बताया कि हत्या के बाद से ही उसे नींद नहीं आ रही है. सईद ने अपने दोस्त की हत्या तो कर दी लेकिन उसके अंदर की गिल्ट उसे जीने नहीं दे रही थी. सईद पुलिस को घटनास्थल पर ले गया, जहां पुलिस को फैयाज का कंकाल भी मिला. फिलहाल सईद और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को भिवंडी कोर्ट में पेश किया गया. दोनों आरोपियों को 6 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.