मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश और पूजा करने के अधिकारों के लिए लड़ने वाली भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई बुधवार को एक अलग रूप देखने को मिला. उन्होंने शादी का झांसा देकर एक लड़की से कथित तौर पर रेप करने वाले एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी.
शादी का झांसा देकर बनाया था संबंध
मामला शिकारपुर गांव के पास का है. यहां एक 25 वर्षीय युवक ने झांसा देकर अपनी प्रेमिका के साथ संबंध बनाने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तृप्ति देसाई और उनके संगठन की एक अन्य सदस्य ने आरोपी लड़के की जमकर पिटाई कर दी.
देसाई ने जारी किया वीडियो
तृप्ति देसाई ने इस पिटाई का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो युवक की पिटाई करती नजर आ रही हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
#WATCH: Bhumata Brigade activist Trupti Desai thrashed a man for allegedly breaking marriage promises,in Pune (Maha)https://t.co/KC4ZXOY4gH
— ANI (@ANI_news) July 27, 2016