scorecardresearch
 

NCB जांच पर बोले संजय राउत- सितारों की ड्रग जांच बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए

बॉलीवुड में चल रहे ड्रग कार्टेल की जांच पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. आजतक से हुई विशेष बातचीत पर संजय राउत ने बॉलीवुड स्टार के ड्रग कनेक्शन की जांच पर कहा है कि यह जांच बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए और उसे खत्म करने के लिए है.

Advertisement
X
संजय राउत ने एनसीबी जांच पर दिया बड़ा बयान (फाइल फोटो)
संजय राउत ने एनसीबी जांच पर दिया बड़ा बयान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी कर रही है बॉलीवुड में ड्रग रैकेट की जांच
  • कई बॉलीवुड स्टार्स से एनसीबी कर रही है पूछताछ
  • राउत बोले- जांच बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, उसमें तमाम खुलासे होते गए. जब सीबीआई जांच आगे बढ़ी तो उसमें ड्रग एंगल भी सामने आया जिसके बाद एनसीबी ने भी केस दर्ज कर अपनी जांच आगे बढ़ाई. एनसीबी ने बॉलीवुड में अंदरखाने चल रहे ड्रग की परतें खोल दी हैं. रिया और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद तमाम फिल्मी सितारों के नाम सामने आ चुके हैं. कई ड्रग पैडलर भी अरेस्ट हो चुके हैं. कुछ लोगों से अभी भी एनसीबी की पूछताछ चल रही है.

Advertisement

इस बीच बॉलीवुड में चल रहे ड्रग कार्टेल की जांच पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. आजतक से हुई विशेष बातचीत पर संजय राउत ने बॉलीवुड स्टार के ड्रग कनेक्शन की जांच पर कहा है कि यह जांच बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए और उसे खत्म करने के लिए है.

संजय राउत ने कहा, "एनसीबी का काम ड्रग कार्टेल्स की जांच करना है जो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से आते हैं. लेकिन वे बॉलीवुड में लोगों की जांच कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड में कोई काम नहीं चल रहा है, हर कोई ड्रग्स ले रहा है. वे बॉलीवुड को बदनाम कर रहे हैं और इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

अपनी बात आगे जारी रखते हुए संजय राउत ने कहा कि ड्रग मामले की जांच विवेकपूर्ण तरीके से की जानी चाहिए. जब तक आपके पास ठोस सबूत न हों, किसी को भी ड्रग्स जैसी बदनामी का सामना नहीं करना चाहिए."

Advertisement

करण जौहर के घर हुई पार्टी भी जांच के दायरे में!

30 जुलाई 2019 को करण जौहर के घर की पार्टी भी एनसीबी की जांच के दायरे में आ सकती है. एनसीबी को शक है कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. एनसीबी को इसमें कोकीन का इस्तेमाल होने का शक है. NCB की रडार पर इस पार्टी में मौजूद लोग भी आ सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement