scorecardresearch
 

बहुत खराब है महाराष्ट्र की स्थिति, कुछ दिनों में बिहार भी आगे निकल जाएगाः उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के हालात ठीक नहीं है. लेकिन हालात इतने खराब हो गए हैं कि नेता उसकी तुलना बिहार जैसे पिछड़े राज्य से करने लगे हैं. यह नेता हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे. उद्धव ने कहा है कि महाराष्ट्र की स्थिति इतनी बदतर है कि कुछ दिनों में बिहार भी इससे आगे निकल जाएगा.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के हालात ठीक नहीं है. लेकिन हालात इतने खराब हो गए हैं कि नेता उसकी तुलना बिहार जैसे पिछड़े राज्य से करने लगे हैं. यह नेता हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे. उद्धव ने कहा है कि महाराष्ट्र की स्थिति इतनी बदतर है कि कुछ दिनों में बिहार भी इससे आगे निकल जाएगा.

Advertisement

उद्धव अलीबाग में बोल रहे थे. आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए शिवसेना प्रमुख ने आज कहा कि रातोंरात कई दल बन गए हैं जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.

लोकसभा चुनाव से पहले युवा सेना के पार्टी सम्मेलन ‘लक्ष्य’ 2014 को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, 'रातोंरात कई दल बन गए हैं जिससे भ्रम की स्थिति (मतदाताओं में) पैदा हो रही है.’ उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य का खात्मा करने और भारत की स्वतंत्रता का जिक्र करते हुए कहा, ‘असल क्रांति लोकतंत्र है जो बुलेट से नहीं बैलेट से हासिल की जाती है.’ पार्टी कार्यकर्ताओं से शिवसेना को राज्य में सत्ता में लाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘लोकमान्य तिलक, वीर सावरकर, चापेकर बंधुओं और खुदीराम बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने लोगों को स्वतंत्रता हासिल करने के लिए प्रेरित किया.’

Advertisement

उद्धव ने कहा, ‘आज की तारीख में सोशल मीडिया का रोल बहुत बड़ा है. यहां आप बिना किसी हल्ले के लोगों से जुड़ते हैं. क्रांति बैलेट से आती है बुलेट से नहीं. हमने देखा है किस तरह मिस्र में सोशल मीडिया से क्रांति आई.’

उद्धव ने कहा कि अगर शिवसेना-बीजेपी-आरपीआई गठबंधन सत्ता में आता है तो वह राज्य में ‘युवा नीति’ लाएंगे जिसमें शिक्षा, रोजगार और युवाओं से संबंधित अन्य क्षेत्रों पर जोर दिया जाएगा. बृहन्मुंबई नगर निगम में एक महिला पाषर्द द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैंने कल उनसे बात की. यह पार्टी का अंदरूनी मामला है.’

Advertisement
Advertisement