scorecardresearch
 

ओवरटेक करने के चक्कर में चली गई जान, ट्रक के नीचे आया बाइक सवार, Video

ट्रक को गलत दिशा से ओवरटेक करने वाला बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना पुणे शहर की है. तेज रफ्तार बाइक सवार पहले एक राहगीर से टकराया था और फिर ट्रक के पहिए के नीचे उसका सिर आ गया था. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
ट्रक से कुचले जाने के कारण बाइक सवार की मौत (Video Grab).
ट्रक से कुचले जाने के कारण बाइक सवार की मौत (Video Grab).

महाराष्ट्र के पुणे में बाइक सवार की जल्दबाजी ने उसकी जान ले ली. बाइक सवार ने ट्रक को गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश की थी. इसी दौरान वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक राहगीर भी घायल हुआ है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है. 

Advertisement

दरअसल, घटना रविवार शाम को हुई. हादसे का 22 सेकेंड का वीडियो सामने आया है. वीडियो में 5 वें सेकेंड पर सीमेंट ब्लॉक से लदा ट्रक जाता नजर आता है. ट्रक के आस-पास पैदल लोग जाते नजर आ रहे हैं साथ ही अन्य वाहन भी निकलते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच गलत दिशा से बाइक सवार युवक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में तेजी से आगे जाता नजर आता है. 

देखें वीडियो...

राहगीर से टकराकर सड़क पर गिरा, सिर ट्रक के पहिए के नीचे आया

तेज रफ्तार बाइक सवार अपने आगे चल रहे राहगीर और ट्रक के बीच में मौजूद स्पेस से गाड़ी निकालने का प्रयास करता है. मगर, राहगीर से टकरा जाता है. राहगीर सड़क के दूसरी ओर गिरता है और बाइक सवार युवक ट्रक के आगे जा गिरता है. जब तक ट्रक चालक या अन्य लोग कुछ कर पाते इतनें में ही ट्रक का आगे वाला पहिया बाइक सवार युवक के सिर से निकल जाता है. 

Advertisement

युवक का सिर पिचल जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. यह पूरा घटनाक्रम केवल चार सेकेंड (पांच सेकेंड से शुरू और 9वें सेकेंड पर खत्म) हो जाता है. हादसा होते ही ट्रक रुक जाता है. आस-पास मौजूद लोग दौड़कर ट्रक के करीब पहुंचे हैं. वहां युवक की लाश पड़ी होती है.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पहचान की जा रही

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement