scorecardresearch
 

पुलिस तलाश रही थी एक बाइक, मिल गईं चोरी की 17 मोटरसाइकिलें, तीन अरेस्ट

चंद्रपुर जिले में पुलिस ने एक बाइक चोरी की वारदात को कुछ ही घंटों में ही सुलझा लिया और बाइक चुराने वाले बड़े गैंग तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 चोरी की बाइक बरामद की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो चोरी की बाइकों बेच देते थे.

Advertisement
X
तीन आरोपियों को गिरफ्तार के बाद पुलिस ने 17 चोरी की बाइकें बरामद की
तीन आरोपियों को गिरफ्तार के बाद पुलिस ने 17 चोरी की बाइकें बरामद की

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में पुलिस को एक मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिली. छानबीन करते हुए पुलिस बाइक चुराने वाले बड़े गैंग तक पहुंच गई. पुलिस ने इनके कब्जे से 17 मोटराइकिलें बरामद की और गैंग के 3 सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में कामयाब रही.  

Advertisement

दरअसल 7 सितंबर को जिले के राजुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने थाने में बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित दिनेश वाडगुरे ने पुलिस को बताया कि वो प्रैक्टिस करने स्कूल गया था. वहां उसने पार्किंग में बाइक खड़ी की थी. जब वो वापस आया तो उसने देखा कि बाइक नहीं थी. फिर स्थानीय थाने में उसने शिकायत दर्ज कराई. 

पुलिस बाइक चुराने वाले गैंग के तीन सदस्यों को अरेस्ट किया

पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए दो टीमों का गठन किया और 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो जिले में बाइक चोरी करते थे और बेच देते थे. पुलिस ने 28 वर्षीय सोमेश्वर नामदेव देवतले, 30 वर्षीय मिलिंद जय भारत दंभारे और 24 वर्षीय जावेद अरबाज शेख को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

पुलिस आरोपियों से गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी

इस मामले पर जांच अधिकारी धर्मेंद्र जोशी ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 17 अलग-अलग कंपनी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. जिसकी कुल कीमत करीब साढ़े 8 लाख रुपये बताई जा रही है. अब पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने का प्रायस कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement