मुंबई के पास स्थित उल्हासनगर ,अंबरनाथ परिसर में बाइक चोरी की वारदात हर दिन बढ़ती जा रही हैं, ऐसी ही एक घटना में दो बाइक चोरों को परिसर के लोगों ने पकड़ लिया है. इनमें से एक तो बचने के क्रम में एक नदी में भी कूद गया था, फ़िलहाल परिसर के लोगों ने दोनों को पकड़कर, पुलिस के हवाले कर दिया है.
मुंबई के पास उल्हासनगर के साईं बाबा मंदिर परिसर में दो बाइक चोर बाइक लेकर फरार हो ही रहे थे कि उसी समय बाइक चलाते समय परिसर के लोगों ने उन्हें देख लिया, और इनका पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच एक बाइक चोर, बाइक से उतर कर रास्ते से गुजरने वाली वालधुनी नदी में कूद गया, इसके बाद परिसर वालों ने भी नदी में छलांग लगा दी..
गुजरात: कांग्रेस के पूर्व मेयर के बेटे की हत्या में 6 आरोपी गिरफ्तार, BJP नेता पर शक
परिसर वालों को चोर को पकड़ने के लिए एक घंटे तक जद्दोजहद करनी पड़ी. इसके बाद ही वे उस बाइक चोर को पकड़ पाए. इसके बाद दूसरा बाइक चोर भी परिसर के लोगों ने पकड़ लिया. दोनों बाइक चोरों को पकड़कर वडोल गांव के निवासी सागर भिंगारदिवे और जागरूक नागरीको ने पुलिस के हवाले कर दिया, अब आगे की कारवाई सेंट्रल पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके गैंग के बाकी लोगों का भी पता चल सके.