scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: गांव वालों से बचने के लिए नदी में कूदा बाइक चोर, पुलिस ने दो चोरों को किया अरेस्ट

मुंबई के पास उल्हासनगर के साईं बाबा मंदिर परिसर में दो बाइक चोर बाइक लेकर फरार हो ही रहे थे कि उसी समय बाइक चलाते समय परिसर के लोगों ने उन्हें देख लिया, और इनका पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच एक बाइक चोर, बाइक से उतर कर रास्ते से गुजरने वाली वालधुनी नदी में कूद गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाइक चोरी करके भाग रहे थे दोनों चोर
  • गांव वालों को लगी खबर तो पीछा करना शुरू कर दिया
  • डर के मारे एक चोर बाइक से उतरकर नदी में कूद गया
  • चोर को पकड़ने में करनी पड़ी एक घंटे की मशक्कत

मुंबई के पास स्थित उल्हासनगर ,अंबरनाथ परिसर में बाइक चोरी की वारदात हर दिन बढ़ती जा रही हैं, ऐसी ही एक घटना में दो बाइक चोरों को परिसर के लोगों ने पकड़ लिया है. इनमें से एक तो बचने के क्रम में एक नदी में भी कूद गया था, फ़िलहाल परिसर के लोगों ने दोनों को पकड़कर, पुलिस के हवाले कर दिया है.

Advertisement

मुंबई के पास उल्हासनगर के साईं बाबा मंदिर परिसर में दो बाइक चोर बाइक लेकर फरार हो ही रहे थे कि उसी समय बाइक चलाते समय परिसर के लोगों ने उन्हें देख लिया, और इनका पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच एक बाइक चोर, बाइक से उतर कर रास्ते से गुजरने वाली वालधुनी नदी में कूद गया, इसके बाद परिसर वालों ने भी नदी में छलांग लगा दी..

गुजरात: कांग्रेस के पूर्व मेयर के बेटे की हत्या में 6 आरोपी गिरफ्तार, BJP नेता पर शक

परिसर वालों को चोर को पकड़ने के लिए एक घंटे तक जद्दोजहद करनी पड़ी. इसके बाद ही वे उस बाइक चोर को पकड़ पाए. इसके बाद दूसरा बाइक चोर भी परिसर के लोगों ने पकड़ लिया. दोनों बाइक चोरों को पकड़कर वडोल गांव के निवासी सागर भिंगारदिवे और जागरूक नागरीको ने पुलिस के हवाले कर दिया, अब आगे की कारवाई सेंट्रल पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके गैंग के बाकी लोगों का भी पता चल सके.

Advertisement
Advertisement