scorecardresearch
 

Bird Flu: महाराष्ट्र के इन दो जिलों में 2000 से अधिक पक्षियों को मारने के आदेश

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के दो जिले में मृत पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद से यहां पक्षियों को मारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभी तक महाराष्ट्र में 3 हजार 949 पक्षियों को मारा जा चुका है.

Advertisement
X
Bird Flue News Latest Updates
Bird Flue News Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नमूनों में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि
  • शुक्रवार रात को आई नमूनों की रिपोर्ट
  • पक्षियों को मारने की तैयारी हुई शुरू

Bird Flu की दस्तक से दहशत फैली हुई है. सबसे बड़ा खतरा महाराष्ट्र पर मंडरा रहा है. मराठवाड़ा क्षेत्र के दो जिले परभणी और बीड के दो गांव से मृत मुर्गियों के नमूने में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रशासन ने 2 हजार से अधिक पक्षियों को मारने का फैसला लिया है. 

Advertisement

मराठवाड़ा क्षेत्र के परभणी जिले की सेलू तहसील के गांव कुपता और बीड जिले के लोखंडी सावरगांव से मृत मुर्गियों के नमूने लिये गये थे. इन नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था. शुक्रवार रात को इन नमूनों की रिपोर्ट आ गई, जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई.

देखें: आजतक LIVE 

अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में कुक्कुटों को लाने ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा इन क्षेत्रों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. यहां पर पक्षियों को मारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिलाधिकारी दीपक मुगलीकर ने बताया कि कुपता में करीब 468 पक्षियों को मारा जायेगा. पशुपालन विभाग के डॉ. रवि सुरेवाड ने बताया कि लोखंडी सावरगांव में करीब 1600 पक्षियों को मारने की तैयारी है. महाराष्ट्र की बात करें, तो यहां अभी तक 3 हजार 949 पक्षियों को मारा जा चुका है.

Advertisement

यूपी के मुजफ्फरनगर में बर्ड फ्लू का खतरा

महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि यहां से मृत कौवे से लिए गए नूमनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई है. आईवीआरआई के प्रयोगशाला प्रभारी वीके गुप्ता ने कहा कि पूरनपुर और पीलीभीत से लिये गए चिकन के नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा का सकारात्मक परिणाम रहा. इसके चलते सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने के साथ ही पीपीई किट पहने के लिए कहा है. 

बर्ड फ्लू के लक्षण- बर्ड फ्लू के लक्षण आमतौर पर होने वाले फ्लू के लक्षणों से काफी मिलते-जुलते हैं. H5N1 इंफेक्शन की चपेट में आने पर आपको खांसी, डायरिया, रेस्पिरेटरी में परेशानी, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, बेचैनी, नाक बहना या गले में खराश की समस्या हो सकती है.
 

 

 

Advertisement
Advertisement