scorecardresearch
 

शिंदे की शिवसेना और BJP में खटपट? बावनकुले ने सीटों के बंटवारे को लेकर दिया दो टूक जवाब

महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कहा है कि भाजपा और शिंदे की शिवसेना लोकसभा तथा विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने अपने एक बयान पर सफाई देते हुए कहा कि इसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. महाराष्ट्र में अगले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (फोटो- ट्विटर)
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (फोटो- ट्विटर)

महाराष्ट्र में अगले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना आगामी विधानसभा और लोकसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि दोनों दल 288 विधानसभा सीटों और 48 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि दोनों दलों के बीच अभी शीट शेयरिंग को लेकर कोई औपचारिक फैसला नहीं हुआ है. 

Advertisement

अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव

बावनकुले का यह बयान उस समय आया है, जब खबरें आईं थी कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना आगामी चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर डील कर रही है. बावनकुले ने कहा, 'भाजपा और शिवसेना, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन के तहत लोकसभा की 48 सीटों और विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.' महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2024 में होने हैं.

अपने बयान पर दी सफाई
दरअसल बावनकुले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 240 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शिंदे सेना को 48 सीटें दी जाएंगी. इस बयान के बाद शिंदे की शिवसेना बावनकुले पर बिफर गई थी. अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा,  'एक क्लिप को तोड़-मरोड़ कर प्रसारित किया गया. भाजपा-शिवसेना गठबंधन 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और 200 सीटें जीतेगा.'

Advertisement

मिलकर लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को साथ लेकर, बीजेपी और शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 200 सीटें जीतने की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव आयोग ने हाल ही में शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी और उसे पार्टी का चुनावी निशान धनुष और तीर आवंटित किया था. यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा 240 विधानसभा सीटों और शिवसेना 48 (कुल 288 में से) पर चुनाव लड़ेगी, बावनकुले ने कहा, 'इससे संबंधित बैठक हुई थी और भविष्य में भी बैठकों का दौर चलेगा.'

एनसीपी का निशाना

इस बीच, महाराष्ट्र इकाई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि 2024 का विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच होगा और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई होगी. शनिवार को मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए पाटिल ने कहा, मुझे लगता है कि भाजपा सभी 288 विधानसभा सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी क्योंकि उन्होंने उन्हें विश्वास है कि शिंदे गुट का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement