शिवसेना की युवा शाखा के नेता और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को बीजेपी पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के 'अच्छे दिन' आए तो उसे हमारी जरूरत नहीं रही.
24 वर्षीय युवा नेता ठाकरे ने भरोसा जताया है कि उनकी सरकार चुनाव के बाद महाराष्ट्र में अपने दम पर सरकार बनाने में कामयाब होगी. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 15 अक्टूबर को होंगे.
आदित्य ने उनके पिता के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की आलोचना करने के लिए भी बीजेपी को खरीखोटी सुनाई. उद्धव ने गठबंधन को बहुमत मिलने की दशा में मुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त रखी थी जिसे बीजेपी ने नहीं माना और दोनों दलों का गठजोड़ टूट गया.