scorecardresearch
 

BJP ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा: आदित्य ठाकरे

शिवसेना की युवा शाखा के नेता और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को बीजेपी पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के 'अच्छे दिन' आए तो उसे हमारी जरूरत नहीं रही.

Advertisement
X
आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे

शिवसेना की युवा शाखा के नेता और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को बीजेपी पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के 'अच्छे दिन' आए तो उसे हमारी जरूरत नहीं रही.

Advertisement

24 वर्षीय युवा नेता ठाकरे ने भरोसा जताया है कि उनकी सरकार चुनाव के बाद महाराष्ट्र में अपने दम पर सरकार बनाने में कामयाब होगी. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 15 अक्टूबर को होंगे.

आदित्य ने उनके पिता के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की आलोचना करने के लिए भी बीजेपी को खरीखोटी सुनाई. उद्धव ने गठबंधन को बहुमत मिलने की दशा में मुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त रखी थी जिसे बीजेपी ने नहीं माना और दोनों दलों का गठजोड़ टूट गया.

Advertisement
Advertisement