बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल जमाल सिद्दीकी कुछ दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिससे नाराज कट्टरपंथियों ने उन्हें धमकी भरा पत्र भेजा है. नागपुर के उनके कार्यालय में यह पत्र मिला है. इसमें लिखा है- "रसूल ए पाक की शान में सर तन से जुदा ".
इस पत्र के साथ दो फोटो भी भेजे गए हैं, जिसमें वह RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. धमकी भरा पत्र मिलते ही बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत सक्करधरा स्थानीय थाने को कर दी है. वहीं जमाल सिद्दीकी ने कहा- मैं डरने वाला नहीं हूं, बीजेपी देश और समाज के हित में काम करता रहूंगा.
अलवर में BJP महिला नेता को भी मिली थी धमकी
अलवर में बीजेपी नेता चारुल अग्रवाल को पिछले महीने ‘सर तन से जुदा’ की धमकी मिली थी. चारुल ने बताया था कि उनकी घर के बाहर कोई धमकी भरा लेटर छोड़ गया था. लेटर में लिखा था- “चारुल अग्रवाल आईआईटी दिल्ली वाली…हमारे मजहब को लेकर कोई पोस्ट डालेगी तो तेरा भी वही हाल होगा जो उदयपुर वाले का हुआ, ज्ञानवापी हमारा है और रहेगा.
खत में 25 सितंबर तक उनकी हत्या करने की भी बात लिखी थी. दरअसल चारुल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ज्ञानवापी मंदिर को लेकर टिप्पणी की थी. हालांकि धमकी मिलने के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया था.