महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) को ट्विटर पर 'मराठी राबड़ी देवी' लिखने पर बीजेपी सोशल मीडिया सेल के प्रभारी जितेन गजरिया (Jiten Gajaria) के खिलाफ पुणे पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज किया है. यह एक्शन पुलिस की साइबर सेल इकाई द्वारा बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में गजरिया का बयान दर्ज करने के एक दिन बाद लिया गया है.
गुरुवार को अधिकारियों ने गजरिया से साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की थी, जिसके बाद देर शाम को उन्हें छोड़ा गया था. इस मामले में गजरिया को गिरफ्तार करने के लिए पुणे साइबर सेल की टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है.
दरअसल, जितेन गजरिया ने 4 जनवरी को मराठी राबड़ी देवी कैप्शन के साथ रश्मि ठाकरे की एक तस्वीर पोस्ट की थी. हालांकि सियासत गर्माने के बाद गजरिया ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया.
इसके अलावा, गजरिया पर कथित तौर पर जाति और धर्म को लेकर एक विवादित पोस्ट अपलोड करने का भी आरोप है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस संबंध में गजरिया के खिलाफ धारा 153 ए, 500, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी के लिए इस तरह का कैप्शन यूज होने पर अब राजनीति शुरू हो गई है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने गजरिया पर निशाना साधते हुए कहा, 'कौन है जितेन गजरिया? वह कंगारू की तरह एनसीपी से बीजेपी में आ गया है और आज वह महाराष्ट्र की महिलाओं के बारे में, रश्मि भाभी के बारे में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी कर रहा है.'
बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और राज्य की सत्तासीन उद्धव सरकार पर पुलिस दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि उद्धव सरकार लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी छीन रही है. जब बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के बारे में महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री द्वारा अभद्र वाणी का इस्तेमाल किया जाता है, तब कोई कार्रवाई नहीं होती है.