scorecardresearch
 

BJP नेता सना खान मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार, कबूल की हत्या की बात

बीजेपी नेता सना खान के हत्या मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसे जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. उसने हत्या करने की बात कबूल की है. सना खान एक अगस्त से लापता थीं. उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि दो दिन में वापस आ जाएंगी.

Advertisement
X
बीजेपी नेता सना खान की फाइल फोटो.
बीजेपी नेता सना खान की फाइल फोटो.

नागपुर की बीजेपी नेता सना खान के हत्या मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी पप्पू उर्फ अमित शाहू को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने हत्या करने की बात कबूल की है. शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह नागपुर पुलिस आरोपी को नागपुर लेकर पहुंचेगी. नागपुर शहर जोन-2 के डीसीपी राहुल मदने ने इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता सना खान एक अगस्त से लापता थीं. वो अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने मध्य प्रदेश के जबलपुर गई थीं. सना ने अपने परिवार से कहा था कि वो दो दिन में वापस आ जाएंगी.  

'बेटी का कोई पता नहीं चल रहा, फोन भी बंद'

मगर, जब एक हफ्ता बीत गया और उनका कोई पता नहीं चला और फोन भी बंद हो गया तो परिवारवालों ने नागपुर के मानकापुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिवार ने कहा था, सना जबलपुर में अपने बिजनेस पार्टनर पप्पू शाहू से मिलने गई थीं. मगर, बेटी का कोई पता नहीं चल रहा है. उसका फोन भी बंद है.

पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद था

साथ ही ये भी बताया कि पप्पू शराब तस्करी में लिप्त था और वो जबलपुर के पास एक ढाबा चलाता था. सना और पप्पू का बीते कुछ समय से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की एक टीम जबलपुर गई थी.

Advertisement

थाने के अधिकारी ने बताया था कि पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले ही पप्पू शाहू अपने परिवार के साथ फरार हो गया था. इसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को उसे अरेस्ट करने में सफलता मिली है.

 

Advertisement
Advertisement