scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के विधायकों को शरद पवार ने दी डिनर पार्टी, गडकरी, संजय राउत हुए शामिल; बढ़ी सियासी हलचल

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के विधायकों के लिए मंगलवार को दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर भोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर महाविकास अघाड़ी समेत कई बीजेपी विधायक मौजूद रहे.

Advertisement
X
पार्टी में शरद पवार ने गर्मजोशी से सभी का स्वागत किया.
पार्टी में शरद पवार ने गर्मजोशी से सभी का स्वागत किया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शरद पवार के घर साथ सत्ता और विपक्ष के नेता साथ नजर आए
  • कई सांसद और विधायक पवार की डिनर पार्टी में शामिल हुए

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने प्रदेश के विधायकों को डिनर पार्टी (Sharad Pawar Dinner Party) दी. दिल्ली के 6 जनपथ पर स्थित शरद पवार के घर पर आयोजित इस डिनर पार्टी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, डॉ. फौजिया खान, विनायक राउत, श्रीनिवास पाटिल, डॉ. अमोल कोल्हे, श्रीकांत शिंदे, ओमराजे निंबालकर समेत कई नेता शामिल हुए.

Advertisement

खास बात यह रही कि शरद पवार के घर पर डिनर पार्टी का आयोजन ऐसे समय में हुआ जब  शिवसेना नेता संजय राउत के ठिकानों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की. हालांकि इस डिनर पार्टी में संजय राउत के ठिकानों पर हुई ई़डी की कार्रवाई का जिक्र नहीं किया गया. 

बता दें कि सोमवार को ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क किया था. 

एक साथ नजर आए सत्ता और विपक्ष के नेता

शरद पवार की डिनर पार्टी में महाराष्ट्र की सत्ता और विपक्ष के नेता एक साथ नजर आए. हालांकि इस डिनर पार्टी के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. क्योंकि पवार ने डिनर पार्टी का आयोजन ऐसे समय में किया है जब सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर माधव पाटणकर की संपत्ति पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद लगातार उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः-

 

Advertisement
Advertisement