scorecardresearch
 

नांदेड़: NCP सांसद ने अस्पताल के डीन से साफ करवाया टॉयलेट, Video Viral

नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में 48 घंटों के अंदर 31 मरीजों की मौत के बाद शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) हेमंत पाटिल ने अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल के गंदे टॉयलेट देखकर वो भड़क गए. इसके बाद हेमंत पाटिल ने शौचालय साफ करने के लिए पाइप से पानी डाला और डॉक्टर शंकरराव चव्हाण सरकरी मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोड़े टॉयलेट सीट साफ की.

Advertisement
X
अस्पताल के डीन ने किया टॉयलेट साफ
अस्पताल के डीन ने किया टॉयलेट साफ

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में 48 घंटों के अंदर 31 मरीजों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को इस अस्पताल में 12 नवजातों समेत 24 मरीजों की मौत हुई थी. इस बीच शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) हेमंत पाटिल  अस्पताल का दौरा किया. जहां उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान गंदा टॉयलेट देखा तो वो भड़क गए और उन्होंने अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोडे को बुलाया और उसने टॉयलेट साफ करने को कहा. अस्पताल में गंदगी देखकर हेमंत पाटिल काफी नाराज हुए. 

Advertisement

इसके बाद सांसद हेमंत पाटिल ने अस्पताल के शौचालय साफ करने के लिए पाइप से पानी डाला और डॉक्टर शंकरराव चव्हाण सरकरी मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोड़े टॉयलेट की सीट साफ करने में लग गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

 

नेता ने अस्पताल के डीन ने की टॉयलेट साफ  

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि डीन के टॉयलेट साफ कर रहे हैं. एनसीपी सांसद जयंत पाटिल खड़े होकर पाइप से पानी डाल रहे हैं. खिड़की पर एक कंटेनर, एक बोतल और एक टॉयलेट ब्रश रखते हैं. डीन वाकोड ब्रश से कमोड और वाइपर से फर्श को साफ करते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले अस्पताल के डीन वाकोडे ने मौतों के लिए इलाज में लापरवाही के आरोपों को खारिज कर दिया था. 

Advertisement

सरकारी अस्पताल में 48 घंटे में हुई 31 मरीजों की मौत 

इस दौरान पाटिल ने मांग की कि 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच हुई मौतों के लिए अस्पताल के डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया जाए और उन सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए. उन्होंने कुछ मरीजों से बातचीत भी की. सांसद ने कहा कि उन्होंने डीन के शौचालय ब्लॉक का दौरा किया और देखा कि यहां गंदगी लगी हुई है. टॉयलेट महीनों से साफ नहीं हुए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अस्पताल के आसपास जानवर घूमते रहते हैं. 

(रिपोर्ट- कुवरचंद मंडले)

Live TV

Advertisement
Advertisement