दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने मुंबई में बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. मनोज तिवारी का आरोप है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार का राइट मिरर को तोड़ दिया और BMC चुनाव से दूर रहने की धमकी दी है.
बीजेपी नेता घटना के बाद कार के टूटे हुए शीशे के फोटो के साथ ट्विटर पर पूरी कहानी बताई. उन्होंने लिखा है कि शीशा तोड़ने के बाद लोगों ने उनके कार में एक पर्ची फेंकी, जिसमें BMC चुनाव प्रचार से हट जाने की धमकी दी है और ऐसा नहीं करने पर मुंह तोड़ देने की धमकी दी है.
कुछ अज्ञात लोगों ने मुंबई में मेरी गाड़ी का राइट मिरर तोड़ दिया और पर्ची छोड़ी है कि #BMCelections में प्रचार बंद करो वरना मुँह भी तोड़ेंगे pic.twitter.com/8Pgc49Rxpq
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 16, 2017
अभी तिवारी की कार पर किसने हमला किया है ये साफ नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि मुंबई में BMC के चुनाव होने हैं, जिसमें राज्य की सत्ता में सहभागी बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं. और दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमलावर हो रही हैं.