छत्रपति शिवाजी की जयंती ईसाई कैलेंडर के मुताबिक मनाने के चलते शिवसेना की आलोचना झेल रही महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार अब मराठों को खुश करने की कोशिश में जुट गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पुणे में शिवाजी की 385वीं जंयती के मौके कहा कि उनकी सरकार महाराष्ट्र में मराठों को सरकारी नौकरी में 16 फीसदी आरक्षण देगी. फड़नवीस ने कहा, 'शिवाजी के ग्रांड मेमोरियल के निर्माण में आ रही सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा.'
बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने मांग की है कि राज्य में 8 मार्च को सरकारी छुट्टी घोषित की जाए. मराठी कैलेंडर के मुताबिक इस साल शिवाजी की जयंती 8 मार्च को पड़ेगी. फड़नवीस ने फिर से दोहराया कि मराठों को सरकारी नौकरी में 16 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. पिछले साल बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठों के आरक्षण पर रोक लगा दी थी. इसके बाद बीजेपी सरकार विधानसभा में विशेष मराठा आरक्षण बिल लेकर आई थी.