पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति फिर से गरमाती जा रही है. परमबीर सिंह को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने दावा किया कि वे इस समय बेल्जियम में हैं तो भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने पलटवार करते हुए पूछा कि अनिल देशमुख कहां हैं.
परमबीर सिंह के कथित तौर पर बेल्जियम में होने को लेकर संजय निरुपम के वीडियो के बाद अब बीजेपी नेता राम कदम ने सवाल दागते हुए कहा कि जो लोग परमबीर सिंह कहां हैं के बारे में पूछते हैं, उन्हें पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख कहां हैं, पहले इस सवाल का जवाब दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शामिल तीनों सहयोगी दल हमेशा केंद्र की ओर इशारा करते हैं लेकिन अनिल देशमुख के ठिकाने को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार के नेता परमबीर सिंह (मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त) के ठिकाने के बारे में बात करते हुए केंद्र सरकार पर उंगली उठाते हैं. ये नेता हमें महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ठिकाने के बारे में कब बताएंगे? क्या ये नेता स्वीकार करेंगे कि एक सरकार के रूप में वे जवाबदेह हैं या वे हर मुद्दे के लिए केंद्र की ओर इशारा करेंगे. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री से जब भी सवाल पूछा जाता है तो गठबंधन के तीनों साथी चुप हो जाते हैं. क्या कारण है?'
इसे भी क्लिक करें --- 'लापता' परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, चिदंबरम ने किया तंज
पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, उनके खिलाफ दूसरा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. इससे उसके भगोड़े घोषित होने का रास्ता साफ हो सकता है. कल शनिवार को जबरन वसूली के एक मामले में परमबीर सिंह और दो अन्य (विनय सिंह और रियाज भाटी) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. आवेदन मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा दायर किया गया था जो परमबीर सिंह और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली के मामले की जांच कर रही है. गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जुलाई में परमबीर सिंह, सचिन वाझे (निलंबित एपीआई) और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बाद में जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई.
संजय निरुपम ने उठाए सवाल
इससे पहले आज दिन में कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख बेल्जियम में थे और पूछा कि परमबीर सिंह देश से बाहर कैसे गए. बाद में उन्होंने एक वीडियो के जरिए केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए.
संजय निरुपम ने अपने ट्वीट में कहा, 'ये हैं मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर. मंत्री पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाया था. खुद पांच मामलों में वांटेड हैं. पुलिस ने कहा है कि ये फरार हैं. पता चला है, ये बेल्जियम में है. बेल्जियम गया कैसे? इसे किसने सेफ पैसेज दिया? क्या हम अंडरकवर भेजकर इसे ला नहीं सकते?'
पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ इस सप्ताह में कोर्ट का यह दूसरा आदेश है. मंगलवार को ठाणे जिले की कोर्ट ने भी उनके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के एक और मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था. बिल्डर बिमल अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि परमबीर और दूसरे लोगों ने उनसे जबरन वसूली की कोशिश की थी.