महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन रहेगा या टूट जाएगा, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. पहले बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर आई कि सीटों के बंटवारे पर तालमेल नहीं बन पाने के कारण गठबंधन का टूटना लगभग तय है. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि पार्टी सीट बंटवारे पर शिवसेना के प्रस्ताव से खुश नहीं है. पर अभी नए प्रस्ताव का इंतजार है.
उन्होंने कहा, 'शिवसेना ने हमारा और छोटी पार्टियों का ख्याल नहीं रखा. हमें जो प्रस्ताव दिया है, वो पसंद नहीं. हमें शिवसेना के नए प्रस्ताव का इंतजार है. जहां तक गठबंधन का मामला है तो इस पर चर्चा बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में होगी.'
इस ऐलान के बाद शिवसेना नेता दिवाकर रावते सामने आए. उन्होंने कहा, 'शिवसेना गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं है. यह बीजेपी की तरफ से किया जा रहा है. सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत हो रही थी. बातचीत के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने गठबंधन टूटने की खबरें फैलाई. अगर महायुति टूटता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी.'