scorecardresearch
 

BJP-शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन खत्म, छोटे दलों संग चुनाव लड़ेगी BJP

22 दिनों की मैराथन बैठकों और भारी उठापटक के बाद आखिरकार बीजेपी और शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया. बीजेपी नेताओं ने गुरुवार शाम प्रेस कांफ्रेंस करके महायुति टूटने की जानकारी दी. बीजेपी ने कहा कि उसकी ओर से गठबंधन बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन शिवसेना जिद पर अड़ी रही और उसने 'न्याय नहीं किया'.

Advertisement
X
BJP Shiv Sena
BJP Shiv Sena

22 दिनों की मैराथन बैठकों और भारी उठापटक के बाद आखिरकार बीजेपी और शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया. बीजेपी अब राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (SSS) जैसी छोटी पार्टियों संग विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बीजेपी नेताओं ने गुरुवार शाम प्रेस कांफ्रेंस करके महायुति टूटने की जानकारी दी. बीजेपी ने कहा कि उसकी ओर से गठबंधन बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन सीटों की संख्या और मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना जिद पर अड़ी रही और उसने छोटे दलों के साथ 'न्याय नहीं किया'. इसके बाद बीजेपी कोर कमेटी ने गठबंधन खत्म करने का फैसला लिया.

Advertisement

 

बीजेपी ने कहा कि शिवसेना के प्रस्ताव छोटे दलों के लिए अन्यायपूर्ण था, लेकिन बीजेपी छोटे दलों का साथ नहीं छोड़ेगी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने बताया कि रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) से भी आखिरी दौर की बातचीत चल रही है.

मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने कहा कि अब वह बीजेपी से बात करने जा रहे हैं और अब भी चाहते हैं कि महायुति बनी रहे. इससे पहले बीजेपी नेता एकनाथ खड़से ने प्रेस कांफ्रेंस में अपना संबोधन दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे और शिवसेना सु्प्रीमो बाल ठाकरे को याद करते हुए शुरू किया. उन्होंने कहा कि  दुर्भाग्य से अब तीनों ही दुनिया में नहीं है, लेकिन मुंडे ने ही इस गठबंधन को महागठबंधन बनाया था. उन्होंने कहा, 'हमने कई उतार-चढ़ाव एक साथ देखे हैं. लोकसभा चुनाव में हमने मिलकर जीत हासिल की.'

Advertisement

 

खड़से ने कहा कि दिवंगत गोपीनाथ मुंडे छोटे दलों को गठबंधन में लेकर आए थे, इसलिए हम इन दलों को बराबर सम्मान मिले, ऐसा चाहते थे. उन्होंने कहा, 'हम भ्रष्ट कांग्रेस-एनसीपी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं लेकिन शिवसेना अपने रुख पर अड़ी रही. मुख्यमंत्री के पद को लेकर चर्चा होती रही और गठबंधन बचाने के हमारे प्रयास नाकाम रहे.'

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि सीटों पर मोल-तोल के चलते छोटे दलों के भीतर अविश्वास की भावना आ गई थी. शिवसेना का आखिरी प्रस्ताव भी पहले से ज्यादा अलग नहीं था और आज भी शिवसेना ने गलतफहमी ही पैदा की. हालांकि भविष्य की संभावनाओं को खारिज न करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना से बीजेपी की दोस्ती यहां खत्म नहीं होती है और दोनों पार्टियों का मकसद एक है.

गठबंधन टूटने के बाद आरएसपी नेता महादेव जानकर ने कहा, 'मैं मुंडे जी का हाथ पकड़कर गठबंधन में आया था. मैं अपनी बहन पंकजा (मुंडे की बेटी) से धोखा नहीं कर सकता. तीनों (छोटे) दल बीजेपी के साथ हैं.' शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने गठबंधन खत्म होने को दुखद बताया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी और शिवसेना का रिश्ता राजनीतिक नहीं, पारिवारिक था.

Advertisement
Advertisement