scorecardresearch
 

स्थानीय निकाय चुनाव के लिए BJP-शिवसेना ने किया गठबंधन का ऐलान

पिछले कुछ समय से गठबंधन में चल रहे बयानों के तीर और आरोप-प्रत्यारोप के बीच महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गुरुवार को दोनों दलों ने इसका ऐलान किया.

Advertisement
X
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस

Advertisement

पिछले कुछ समय से गठबंधन में चल रहे बयानों के तीर और आरोप-प्रत्यारोप के बीच महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गुरुवार को दोनों दलों ने इसका ऐलान किया.

महाराष्ट्र में अगले महीने 212 स्थानीय निकायों के चुनाव होने है. इसके लिए दोनों दलों में साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राव साहब दानवे और शिवसेना के नेता संजय राउत ने इसका ऐलान किया.

हालांकि, बीएमसी समेत निगम चुनावों में गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है.

Advertisement
Advertisement